हर दिन पैसा डुबो रहा Tata का ये स्टॉक, 11 दिन में 20 हजार करोड़ का नुकसान... 42% तक टूटे शेयर
AajTak
मंगलवार को भी टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों (Tata Investments Share) में लोअर सर्किट रहा और यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,663.50 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले कुछ दिनों से टाटा ग्रुप (Tata Group)के एक स्टॉक में लगातार गिरावट जारी है. टाटा इन्वेस्टमेंट स्टॉक (Tata Investments Share) निवेशकों का हर दिन पैसा डुबो रहा है. 12 कारोबारी सत्रों के दौरान इस शेयर में करीब 42 फीसदी की गिरावट आई है. पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर लोअर सर्किट पर बंद हो रहा है.
मंगलवार को भी टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयरों (Tata Investments Share) में लोअर सर्किट रहा और यह 5 फीसदी की गिरावट के साथ 5,663.50 रुपये पर बंद हुआ. 7 मार्च को टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर 52 वीक के हाई लेवल 9,756.85 रुपये पर पहुंच गए थे. हालांकि उसके बाद से ही Tata Group के इस शेयर में लगातार गिरावट हो रही है. इस अवधि के दौरान इसके शेयर में 41.95 प्रतिशत की कमी आई है.
1 महीने में 20 फीसदी गिरा शेयर इतना ही नहीं पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में भारी उथल-पुथल देखी गई है. 27 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक इस स्टॉक में 36 फीसदी का रिटर्न दिया, लेकिन फिर इसके शेयरों में तेज गिरावट हुई और 26 मार्च आते-आते टाटा के इस शेयर ने 1 माह के दौरान कुल 20 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया. ऐसे में एक महीने के दौरान किसी ने निवेश किया होगा तो उसकी रकम 20 फीसदी कम हो चुकी होगी.
20 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान 7 मार्च को टाटा इन्वेंस्टमेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹49,365 करोड़ था, जो घटकर मंगलवार को 28,700 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसे में कैलकुलेशन करें तो टाटा इन्वेस्टमेंट के मार्केट कैप में 20,665 करोड़ रुपये की कमी आई है. यानी निवेशकों को इस अवधि के दौरान इतने करोड़ रुपये का घाटा हुआ है.
एक साल में तीन गुना हुआ पैसा टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर ने एक साल के दौरान 202 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके 52वीक का लो लेवल 1,730 रुपये प्रति शेयर है. अपने लो लेवल से इस स्टॉक ने तीन गुना रिटर्न दिया है. वहीं छह महीने के दौरान इसने 73 फीसदी का मुनाफा दिया है. वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर ने 33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.