हर जिले में बनेंगे 'अभिभावक स्पेशल' बूथ, योगी सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
Zee News
यूपी के हर जिले में स्पेशल अभिभावक बूथ बनाए जाएंगे.. अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा. ये पेरेंट्स और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा.
लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए जुटी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नजर अब तीसरी लहर से निपटने पर है. तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरा बताई जा रही है, इसलिए सरकार ने तय किया है कि जिन अभिभावकों के छोटे बच्चे हैं उन्हें टीकाकरण में वरीयता दी जाए. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों में अभिभावक स्पेशल बूथ बनाने के निर्देश भी दिए हैं. तीसरी लहर में बच्चों पर ज्यादा खतरा देखते हुए फैसला लिया गया है. टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश सीएम योगी ने रविवार को टीकाकरण के संबंध में उच्चस्तरीय समिति को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में विधिवत कार्ययोजना बनाई जानी चाहिए. हर जिले में स्पेशल अभिभावक बूथ बनाए जाएं. अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें टीकाकरण के लिए आमंत्रित करनें. ये पेरेंट्स और बच्चों की सुरक्षा के लिए उपयोगी होगा और इस अभियान के रूप में चलाया जाना चाहिए.More Related News