हरियाणा: विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज, करीब 10 ज़ख्मी
Zee News
करनाल पुलिस की आईजी ममता सिंह ने कहा, 'हमने हल्की ताकत का इस्तेमाल किया क्योंकि वे नेशनल हाईवे जाम कर रहे थे. पुलिस पर पथराव भी किया गया. प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया.'
चंडीगढ़: भाजपा की बैठक के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए करनाल की तरफ बढ़ रहे किसानों के एक ग्रुप पर पुलिस ने शनिवार को कथित तौर पर लाठीचार्ज किया, जिसमें करीब दस लोग घायल हो गए. बैठक में हरियाणा के वज़ीरे आला मनोहर लाल खट्टर, स्टेट भाजपा के अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ और पार्टी के अन्य सीनियर नेता मौजूद थे. किसानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्टेट पुलिस की आलोचना की गई और विरोध में कई स्थानों पर सड़कों को जाम किया गया. मुतासिर सड़कों में फतेहाबाद-चंडीगढ़, गोहाना- पानीपत और जींद-पटियाला राजमार्ग; अंबाला-कुरुक्षेत्र, करनाल के पास दिल्ली राजमार्ग, हिसार-चंडीगढ़ और कालका-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं.More Related News