
हरियाणा के बाद गुजरात में भी टैक्स फ्री द कश्मीर फाइल्स, CM ने किया ऐलान
AajTak
द कश्मीर फाइल्स जिस मुद्दे पर बनी है और जो इसकी स्टोरीलाइन है वो फैंस को काफी आकर्षित कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. अब हरियाणा के बाद इसे गुजरात में भी टैक्सफ्री कर दिया गया है.
फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री जब भी कोई फिल्म बनाते हैं उसमें कुछ ना कुछ खास जरूर होता है. उनकी पिछली फिल्म ताशकंद फाइल्स भी खूब चर्चा में रही थी. मगर उनकी हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स को तो ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. फिल्म की स्टारकास्ट में ज्यादा बड़े नाम नहीं हैं लेकिन फिल्म जिस मुद्दे पर बनी है और जो इसकी स्टोरीलाइन है वो फैंस को काफी आकर्षित कर रही है. तभी तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म को अब गुजरात में टैक्सफ्री कर दिया गया है.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म टैक्स फ्री
अभी हाल ही में विवेक अग्निहोत्री की इस फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री कर दिया गया था. अब इसे गुजरात में भी टैक्समुक्त कर दिया गया है. छोटे बजट में बनी फिल्म बड़ा कमाल कर रही है. देश के दो बड़े राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. ANI के ट्वीट के मुताबिक गुजरात के चीफ मिनिस्टर श्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है. लोग गुजरात सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं.
Gujarat makes the film The Kashmir Files tax-free in the State: Chief Minister's Office
कश्मीर फाइल फिल्म देखकर जो लोग थियेटर से बाहर निकल रहे हैं उनकी आंखें नम हैं. कोई विवेका का शुक्रिया अदा कर रहा है, कोई अपनी भावनाएं नहीं रोक पा रहा और बिखर जा रहा तो कोई फूट-फूटकर रो रहा है. सभी लोग इस फिल्म के साथ भावनात्मक रूप से जुड़े नजर आ रहे हैं और कश्मीरी पंडितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे. 90s के बाद से कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ खूब अत्याचार हुआ. इसी बैकग्राउंड पर फिल्म को बनाया गया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.