हरियाणा के इस गांव में सिर्फ दो लोगों ने डाला वोट, कारण कर देगा हैरान
AajTak
हरियाणा के यमुना नगर जिले में एक गांव के लोगों ने पुल नहीं बनने से नाराज होकर शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग का बहिष्कार किया. 500 से ज्यादा मतदाता वाले गांव में सिर्फ दो लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वो आगे भी बहिष्कार करेंगे.
हरियाणा के यमुनानगर में लंबे समय से पुल की मांग पूरी नहीं होने पर टापू माजरी गांव के लोगों ने शनिवार को हुए वोटिंग का बहिष्कार किया. 550 मतदाता वाले गांव में सिर्फ दो लोगों ने अपना वोट डाला. गांव वालों ने कहा कि यमुना नदी पर पुल के निर्माण की उनकी मांग लंबे समय से लंबित है और इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ग्रामीणों ने हाल ही में एक पंचायत आयोजित की और चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार उनकी मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाने में विफल रही तो वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इसी वजह से अधिकारियों ने बताया कि गांव में लगभग 550 मतदाता हैं और शनिवार को लोकसभा चुनाव में केवल दो वोट डाले गए.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उनके गांव को जिले के बाकी हिस्सों से जोड़ने के लिए यमुना पर पुल नहीं बन जाता, वे भविष्य के सभी चुनावों का बहिष्कार करना जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से लंबित है लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया.
ग्रामीणों ने कहा कि पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती है और बरसात के मौसम में उनकी समस्या और बढ़ जाती है. सूत्रों ने बताया कि जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को अपना लोकतांत्रिक अधिकार नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.
यह गांव अंबाला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर में पड़ता है. बता दें कि हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग द्वारा मतदान ऐप पर रात 11:45 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.