हरकत में राहुल गांधी, विपक्षी नेताओं के साथ किसान संसद में हुए शामिल
Zee News
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले इस मामले में ट्वीट खबर दी थी कि, 'कृषि कानूनों को रद्द करने की किसानों की मांग की हिमायत करने के लिए सभी विपक्षी दल आज जंतर-मंतर जाएंगे.इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे.'
नई दिल्ली: मरकज़ी हुकूमत की तरफ से संसद में पास कराए गए तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदलोन कई महीनों से जारी है. संसद में मॉनसून सेशन भी चल रहा है, इस वजह से हालिया दिनों किसानों का यह प्रदर्शन जंतर-मंतर तक आ पहुंचा है. कई दिनों से यहां किसान अपना डेरा डाले हुए हैं. कांग्रस समेत कई विपक्षी पार्टियां किसानों की इस तहरीक की हिमायत कर रही है. इसी बीच आज काग्रेंस के नेता और सांसद राहुल गांधी विपक्षी नेताओं के साथ जंतर-मंतर गए और किसानों से मुलाकात की. Opposition leaders join farmers at Jantar Mantar, Delhi in their protest against farm laws. To support farmers' demand for repeal of farm laws, all opposition parties will go to Jantar Mantar today, Rahul Gandhi will also join in. Opposition parties floor leaders will meet today in Parliament: Mallikarjun Kharge, LoP, Rajya Sabha TMC, BSP and AAP are not participating in the Opposition's protest against farm laws. — ANI (@ANI)More Related News