
'हमें स्लिम लड़की चाहिए...', 'छोटी सरदारनी' एक्ट्रेस को किया गया बॉडी शेम, शहर छोड़ने की दी गई सलाह
AajTak
इंडिया टुडे से बातचीत में जीनल ने बताया किस तरह से वो इस छोटी सोच का शिकार हुईं. लेकिन लोगों की बातों को दिल-दिमाग पर ना लेकर, उन्होंने मेहनत करना जारी रखा. उनके फिजिकल अपीयरेंस पर लोगों ने कई कमेंट किए, पर उन्होंने सारी बातें दरकिनार की, और सिर्फ अच्छे काम की तलाश की.
एक्टिंग की दुनिया में बॉडी शेमिंग का शिकार होना तो जैसे आम बात हो गई है. सभी स्लिम फिगर वाली एक्ट्रेस की डिमांड करते हैं. टीवी एक्ट्रेस जीनल जैन भी इसी सोच का शिकार हुई हैं. टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल छोटी सरदारनी में गिन्नी का रोल निभाने वाली जीनल को कई बार ऑडिशन में रिजेक्ट किया गया. उनसे कहा गया कि उनका वजन ज्यादा है. लेकिन फिर भी जीनल ने हार नहीं मानी और अपने स्ट्रगल को जारी रखा.
लोगों ने दिए वजन को लेकर ताने
इंडिया टुडे से बातचीत में जीनल ने बताया किस तरह से वो इस छोटी सोच का शिकार हुईं. लेकिन लोगों की बातों को दिल-दिमाग पर ना लेकर, उन्होंने मेहनत करना जारी रखा. उनके फिजिकल अपीयरेंस पर लोगों ने कई कमेंट किए, पर उन्होंने सारी बातें दरकिनार की, और सिर्फ अच्छे काम की तलाश की. करियर के उतार चढ़ाव पर जीनल ने खुलकर बातें की.
जीनल ने कहा- मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे और यकीन मानिय मेरा स्ट्रगल अभी भी ऑन है. मुझे बॉडी शेम किया गया और एक बार नहीं कई बार किया गया. लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया. मैं अब भी पूरी कोशिश में हूं कि अपना बेस्ट दूं. मुझे देखना है कि ये कहां खत्म होता है. लेकिन तब तक मैं रुकूंगी नहीं चलती रहूंगी. हमेशा अपनी तरफ से सिर्फ बेहतर और बेहतर ही काम करूंगी, जब तक कि कोई चमत्कार नहीं हो जाता.
अपने शहर वापस चली जाओ
जीनल को इंडस्ट्री में कई लोगों ने बॉडी शेम किया. उस दौर को याद करते हुए एक्ट्रेस कहती हैं- लोग कहते हैं, तुम एक्ट नहीं कर सकती. हमें स्लिम ट्रिम लड़किया चाहिए. तुम थोड़ा ज्यादा वेट की हो. वो आपको साफ मोटा नहीं कहते हैं, लेकिन उनका मतलब यही होता है. तुम वापस अपने शहर चली जाओ और कुछ और काम करो. एक्टर बनने की उम्मीद छोड़ दो. शो के लिए सर्च करना छोड़ दो, तुम्हें कोई सेलेक्ट नहीं करेगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.