
हमारी जिंदगी पहले कौन अच्छी थी जो स्ट्रगल कठिन लगता: नवाजुद्दीन सिद्दीकी
AajTak
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कहानी, बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल की एक बड़ी कहानी है. ढेरों फिल्मों में छोटे छोटे रोल करने के बहुत बाद वो दौर आया जब उन्हें बड़े रोल मिलने शुरू हुए. नवाज ने बताया कि वो स्ट्रगल करने से भागे नहीं, हिमत टूटी जरूर. लेकिन फिर भी डटे रहे.
फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स के स्ट्रगल के कई दिल छू जाने वाले किस्से होते हैं. लेकिन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का संघर्ष इतना बड़ा रहा है कि सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं. 12 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में कड़ा संघर्ष करने वाले नवाजुद्दीन ने पहचान बनने तक जो कुछ किया वो किसी को भी बहुत परेशान कर देगा.
एजेंडा आजतक 2022 पर नवाजुद्दीन ने बताया कि उस समय उन्हें ज्यादा कुछ फर्क भी नहीं पड़ता था. वो एक्टिंग करने का ठान कर निकले थे और एक्टिंग के लिए मौका मिलने तक कुछ भी करने के लिए तैयार थे. नवाजुद्दीन ने बात करते हुए संघर्ष की कहानियों पर एक मजेदार बात भी बताई.
एक्टर बनने गए थे, बन गए कुक नवाजुद्दीन ने बताया कि मुंबई जाने के बाद हिसाब ऐसे ही चलता था कि जो पैसे मिले वो सब खाने पीने में बराबर हो जाते और फिर से जेब खाली. ऐसे में कभी किसी दोस्त के यहां रुक जाते, तो कभी किसी के यहां. और जब कई दिन हो जाते तो लोग बोल डेट कि बहुत हो गया अब अपना रास्ता नापो!
'गैंग्स ऑफ वासेपुर' एक्टर ने बताया कि एक समय ऐसा आया जब उनके एक सीनियर ने उन्हें रहने की जगह दी और बदले में डील ये हुई कि खाना उन्हें बनाना पड़ेगा. लेकिन कुछ वक्त बाद उन्हें लगा कि वो एक्टर बनने आए थे और कुक बन गए हैं. नवाजुद्दीन बताते हैं कि जब उन्होंने ये बात कही तो जवाब मिला कि 'मैं तुझे रहने की जगह देता हूं.' इस बात से नाराज होकर वो निकल गए.
स्ट्रगल का मजेदार किस्सा उन्होंने बताया कि लोग स्ट्रगल के किस्से भी बहुत प्यारे-प्यारे बनाते हैं. नवाजुद्दीन ने बताया कि एक बार उनके साथ के कुछ एक्टर्स बैठकर स्ट्रगल के बारे में बात कर रहे थे. सबने अपना-अपना किस्सा बताया और उसके बाद एक ने कहा कि 'जब मेरा बुरा दौर आया तो मुझे कार बेचकर न्यू यॉर्क जाना पड़ा.'
एक्टिंग की तपस्या है जारी नवाजुद्दीन ने कहा कि एक्टिंग में वो जितना अंदर जाते रहते हैं, उतना ही उन्हें लगता है कि और सीखना बाकी है. उन्होंने कहा कि परफेक्शन का उनका ये सफ़र शायद कभी खत्म न हो. आगे बातचीत में उन्होंने बताया कंगना रानौत और आमिर खान को अपना फेवरेट एक्टर बताया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.