
'हमारा गुनाह क्या है?' हॉस्पिटल में एडमिट हुईं शीजान की बहन, मां ने इमोशनल पोस्ट में बयां किया दर्द
AajTak
शीजान खान की मां ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहकशां फैसी ने अपने परिवार की आपबीति सुनाई है. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से फलक नाज की बेड पर लेटे हुए फोटो भी शेयर की है. वो लिखती हैं, 'मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी को फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है?'
तुनिशा शर्मा सुसाइड केस को लगभग एक महीना होने वाला है. मामले में एक्ट्रेस के को-एक्टर और दोस्त शीजान खान न्यायिक हिरासत में हैं. शीजान के वकील कोर्ट से उनकी बेल की अपील कर चुके हैं. पर अब तक उन्हें जमानत पर रिहा नहीं किया गया. वहीं अब खबर आई है कि शीजान की बहन फलक नाज को तबीयत बिगड़ गई है. उनकी कंडीशन इतनी खराब हुई कि उन्हें फौरन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. एक्ट्रेस की मां इंस्टाग्राम पोस्ट में फैमिली का दर्द बयां किया है.
फलक नाज की बिगड़ी तबीयत सोशल मीडिया पर शीजान खान की मां ने एक इमोशनल नोट लिखा है. इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहकशां फैसी ने अपने परिवार की आपबीती सुनाई है. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल से फलक नाज की बेड पर लेटे हुए फोटो भी शेयर की है.
शीजान की मां छोटी बेटी फलक नाज की बिगड़ी तबीयत का जिक्र करते हुए लिखती हैं, 'मुझे बस ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी फैमिली को किस बात की सजा मिल रही है और क्यों?? शीजान मेरा बेटा पिछले एक महीने से बिना किसी सबूत के कैदियों की तरह जेल में सजा काट रहा है. मेरी बच्ची फलक हॉस्पिटल में एडमिट है. शीजान का छोटा भाई जो ऑटिस्टिक बच्चा है वो बीमार है. क्या एक मां को किसी दूसरे के बच्चे को मां जैसा प्यार करना गुनाह है?? ये गैरकानूनी है.'
आगे वो लिखती हैं, 'क्या फलक को तुनिशा को छोटी बहन की तरह प्यार गुनाह था या गैरकानूनी था?? या फिर शीजान और तुनिशा को अपने रिलेशनशिप को स्पेस देना या ब्रेकअप करना गुनाह था. या वो भी गैरकानूनी था?? क्या हमें उस बच्ची को प्यार करने का हक नहीं था??? हमारा गुनाह क्या है?'
तुनिशा शर्मा ने 25 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तुनिशा टेलीविजन के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी थीं. तुनिशा की मां एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार शीजान को बताया है. वहीं शीजान की फैमिली तुनिशा की मां को दोषी बता रही है. अब इस केस में कौन सही और कौन गलत, इस पर कोर्ट का फैसला आने का इंतजार है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.