हफ्ते में 6 घंटे की नौकरी, साल की 50 लाख इनकम, बिना डिग्री जमकर कमाती है ये औरत
AajTak
एक महिला ने ऐसी जुगत भिड़ाई है कि वो बिना डिग्री के ही लाखों कमा रही है. वह पूरी तरह एक इज्जतदार काम करते साल के 50 लाख कमा रही है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि वह सप्ताह में केवल 6 घंटे ही काम करती है.
दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसे एक ऐसी नौकरी मिल जाए जिसमें कम से कम काम और ज्यादा से ज्यादा सैलरी हो. लोग एक अच्छी नौकरी पाने के लिए लाखों रुपये लगाकर डिग्री कोर्स करते हैं. उसके बाद भी इंटर्नशिप और फिर कहीं जाकर साधारण नौकरी मिलती है. फिर भी पैसा कमाने के लिए अच्छा खासा समय और डेडिकेशन बहुत जरूरी होता है. अकेले तो ये संभव होता है लेकिन घर परिवार के साथ सारा समय काम को देना मुश्किल होता है, खासकर महिलाओं के लिए ये और भी कठिन हो जाता है. लेकिन एक महिला ने ऐसी जुगत भिड़ाई है कि वो बिना डिग्री के ही लाखों कमा रही है.
हफ्ते में 6 घंटे काम, साल के 50 लाख
40 साल की यूके की एक मां Roma Norriss ने पैसे कमाने का आनोखा तरीका निकाला है. वे न तो अपनी कोई फोटो बेचती हैं, न सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं, न ही कोई गलत काम करती हैं. इसके बाद भी वह सप्ताह में केवल 6 घंटे काम करके साल में 50 लाख रुपये आराम से कमा लेती हैं. ऐसे में वह अपने परिवार को भी आराम से पूरा समय दे पाती हैं.
बिना डिग्री कम काम में इज्जत से कमाती है लाखों
दरअसल, रोमा 17 सालों से एक पेरेंटिंग कंसल्टेंट हैं. वह नए पेरेंट्स को ऐसी कोचिंग देती हैं कि एक घंटें में उनकी £290 (29000 रुपये) तक की कमाई हो जाती है. बतौर पैरेंटिंग कंसल्टेंट वो नए पैरेंट्स को बच्चे को सुलाने, पॉटी ट्रेनिंग देने, और पोषक खाना खिलाने से लेकर उनसे अच्छी तरह कम्युनिकेट करना भी सिखाती हैं. इसके अलावा वह ब्रेस्ट फीडिंग के लिए भी मांओं को ट्रेन करती हैं. नए माता पिता अक्सर उनके पास ढेर सारी परेशानियां लेकर आते हैं. लोग उनसे ऑनलाइन कंसल्टेशन भी लेते हैं.
दो बार यूनिवर्सिटी ड्ऱॉपआउट
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.