
'हनुमान' ने सिर्फ एक हफ्ते में लांघा 150 करोड़ का पहाड़, हिंदी में की 'कांतारा' से ज्यादा कमाई
AajTak
साउथ में बनी फिल्म 'हनुमान' लिमिटेड बजट की फिल्म है. मगर पिछले एक हफ्ते से इस फिल्म ने थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई है. कई बड़ी फिल्मों के बीच रिलीज हुई 'हनुमान' ने जमकर कमाई की है. हिंदी में भी फिल्म जमकर कमाई कर रही है और ऑडियंस को खींच रही है.
एक्टर तेज सज्जा की फिल्म 'हनुमान' जबरदस्त कामयाबी बटोर रही है. बिना किसी सुपरस्टार के चेहरे के आई, लिमिटेड बजट की इस फिल्म की चर्चा इन दिनों हर तरफ है. बिना बड़े बजट के भी 'हनुमान' में जिस तरह के स्पेशल इफेक्ट्स हैं, लोग उनकी चर्चा करते नहीं थक रहे. भगवान हनुमान की शक्तियों से इंस्पायर एक सुपरहीरो की इस कहानी को जनता खूब पसंद कर रही है.
पिछले शुक्रवार को 'हनुमान' कई बड़ी फिल्मों की भीड़ के बीच थिएटर्स में पहुंची. डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की इस पैन इंडिया फिल्म के साथ जहां साउथ में महेश बाबू और धनुष जिसे स्टार्स की फिल्में रिलीज हुईं. वहीं बॉलीवुड से कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' इसके सामने थी. मगर इस फिल्म ने इनके बीच न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि एक हफ्ते बाद भी इनसे बेहतर कमा रही है.
एक हफ्ते में की शानदार कमाई रिपोर्ट्स के हिसाब से, 'हनुमान' 30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है. लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में भी शानदार कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने जानकारी दी कि एक हफ्ते में 'हनुमान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. 'हनुमान' जिस तरह की फिल्म है, उसके हिसाब से ये कलेक्शन फिल्म के लिए बहुत बड़ा है.
सिर्फ भारत की बात करें तो 'हनुमान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले हफ्ते में 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. गुरुवार को फिल्म ने इंडिया में 9.5 करोड़ नेट कलेक्शन किया. अगर शुक्रवार को फिल्म की कमाई इसी लेवल पर बनी रहती है, तो ये 8वें दिन सेंचुरी लगा लेगी.
हिंदी में भी दमदार कलेक्शन 'हनुमान' के हिंदी वर्जन का तो प्रमोशन भी कुछ खास नहीं किया गया था. एक्टर तेज सज्जा ने अपने बयान में कहा था कि वो दिल्ली-मुंबई में प्रमोशनल इवेंट्स में क्या करेंगे, लोग उनका चेहरा ही नहीं पहचानते. मगर हिंदी में 'हनुमान' जनता को इतना अपील कर रही है कि यहां भी अब लोग तेज सज्जा को पहचानने लगेंगे.
पहले 7 दिन में 'हनुमान' के हिंदी वर्जन ने 22.5 करोड़ रुपये कमाए हैं. गुरुवार को भी हिंदी में फिल्म ने ऑलमोस्ट 2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 'हनुमान' (हिंदी) के कलेक्शन की स्पीड, पिछले साल जनता को सरप्राइज कर देने वाली 'कांतारा' (हिंदी) से भी बेहतर है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने, हिंदी रिलीज के पहले 7 दिन में 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 'हनुमान' के हिंदी वर्जन का कलेक्शन, 'पुष्पा' (हिंदी) के बहुत करीब है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी में, पहले हफ्ते में 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.