'हताश हुए बयानवीर शहजादे', बिहार के डिप्टी CM का तेजस्वी पर तंज
Zee News
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तंज किया है. सिन्हा ने कहा- इन्होंने (तेजस्वी) सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे.
पटना. लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और सत्ताधारी गठबंधन NDA एक बार फिर सरकार बनाने जा रहा है. 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अन्य कई मंत्री शपथ ले सकते हैं. इस बीचत बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सशक्त, स्थिर और विकास के लिए प्रतिबद्ध एनडीए सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा-राजद के नौजवान शहजादे को भी सांप सूंघ गया है. इन्होंने सोचा था कि लोकतंत्र, संविधान और ईवीएम से जुड़ी झूठी और भ्रामक बयानबाजी कर ये अपनी राजनीति की फसल काट लेंगे. लेकिन, बिहार की जागरूक जनता ने इस 'बयानवीर शहजादे' को लोकतंत्र के अखाड़े में पटक कर बेजार कर दिया है.
बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.