
'हड्डी का ढांचा', रणदीप हुड्डा का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर रोई मां, बहन का खुलासा
AajTak
रणदीप की बहन अंजलि हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं. 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भी अंजलि का बड़ा रोल है. रणदीप ने फिल्म के लिए 26 किलो वजन घटाया था. ये सब उन्होंने अपनी बहन अंजलि की निगरानी में किया. अंजलि का कहना है कि ये चीज उनके भाई अब दोबारा कभी नहीं करेंगे.
एक्टर के तौर पर बढ़िया करियर के बाद, रणदीप हुड्डा फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' के साथ डायरेक्टर की कुर्सी संभालने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में रणदीप लीड रोल भी निभा रहे हैं. जबकि अंकिता लोखंडे उनकी पत्नी का रोल प्ले करती नजर आएंगी. इस फिल्म से रणदीप हुड्डा की बहन अंजलि हुड्डा बतौर एक्टर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.
अंजलि हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं. साथ ही 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' में रणदीप हुड्डा की चौंकाने वाली ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे का कारण भी हैं. रणदीप ने फिल्म के लिए 26 किलो वजन घटाया था. ये सब उन्होंने अपनी बहन अंजलि की निगरानी में किया. अंजलि का कहना है कि ये चीज उनके भाई अब दोबारा कभी नहीं करेंगे.
कैसे रणदीप ने घटाया 26 किलो वजन?
अंजलि हुड्डा ने आजतक/इंडिया टुडे से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा, 'सच कहूं तो मैं इतने खतरनाक वेट लॉस को सही नहीं मानती हूं. सरबजीत के वक्त भी मैंने उन्हें वार्निंग दी थी कि इसका असर उनपर बुरा होगा. हालांकि उनके आर्ट के प्रति उसकी निष्ठा को देखकर मैं नहीं चाहती थीं कि उन्हें कोई गलत रास्ता दिखाए. मैं एक ट्रेन्ड प्रोफेशनल हूं और इसलिए मैंने उन्हें सेफ और हेल्दी तरीके से वजन घटाने के लिए गाइड किया.'
अंजलि ने आगे कहा, 'हमने उनकी डाइट के साथ खेला और उन्हें फैट के जरिए एनर्जी दी. हमने ध्यान दिया कि उन्हें किसी भी तरह के मिनरल और विटामिन की कमी न हो. हमने उन्हें बादाम के घी और नारियल तेल में बना खाया खिलाया. वो मुझे बहुत प्रेशर कर रहे थे और ये सब करना उनके लिए बहुत मुश्किल था, लेकिन हम सब देख सकते हैं कि इसका अंजाम क्या रहा.'
अंजलि को भाई रणदीप के अपने फिल्मी किरदार के लिए मेहनत करते देख उनपर गर्व हुआ. लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने भाई को अल्टिमेटम दिया था कि वो दोबारा कभी ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने बताया, 'सच कहूं तो वो बेवकूफ नहीं हैं और चीजों को समझदारी से करते हैं. वो मेरी बात सुनते हैं और समझते हैं कि ऐसा उन्हें दोबारा नहीं करना चाहिए. हालांकि ये देखना काफी बढ़िया है कि वो अपने काम को लेकर कितने डेडिकेटेड हैं. मुझे नहीं लगता कि बहुत सारे लोग ऐसा कर सकते हैं. उन्हें एक्टिंग के प्रति अपने प्यार के लिए अवॉर्ड मिलने चाहिए.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.