'हंगामा' की कास्टिंग के वक्त रिमी सेन से डायरेक्टर ने पूछा था ऐसा अजीब सवाल, सुनकर हुईं हैरान
AajTak
19 साल पहले रिलीज हुई 'हंगामा' उन बॉलीवुड फिल्मों में से है जो सालों बाद भी देखने वाले को भरपूर एंटरटेनमेंट देती हैं. मीम्स की दुनिया में तो फिल्म पॉपुलर है ही, मगर इससे बॉलीवुड को एक नई एक्ट्रेस मिली जिसने ढेरों कॉमेडी फिल्मों में काम किया. इनका नाम है रिमी सेन. 'हंगामा' में रिमी की कास्टिंग की कहानी, फिल्म जितनी ही मजेदार है.
अक्षय खन्ना, आफताब शिवदासानी और रिमी सेन (Rimi Sen) स्टारर 'हंगामा' (Hungama) 1 अगस्त 2003 को रिलीज हुई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट तो रही ही, लेकिन जब टीवी पर आई, तो लोगों की फेवरेट कॉमेडी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई. फिल्म में मजेदार लव ट्रायंगल तो था ही, ऊपर से राधेश्याम तिवारी बने परेश रावल (Paresh Rawal), तेजा भाई उर्फ कचरा सेठ के रोल में शक्ति कपूर, और एक कन्फ्यूजन के चक्कर में गांव से शहर आकर बिना वजह मार खाते राजा यानी राजपाल यादव ने जनता को हंसी का जोरदार डोज दिया.
अगले कई सालों तक आम बातचीत का हिस्सा बनने वाले डायलॉग और बेहतरीन मीम मैटेरियल के अलावा 'हंगामा' ने दर्शकों को एक और तोहफा दिया था. एक्ट्रेस रिमी सेन ने 'हंगामा' से बॉलीवुड डेब्यू किया.
अंजलि के रोल में तो लोगों ने रिमी को खूब पसंद किया ही, आगे चलकर उन्होंने 'हेराफेरी' 'गरम मसाला' और 'गोलमाल' जैसी जबरदस्त कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया. मगर रिमी को 'हंगामा' में काम मिलने की कहानी उनकी फिल्मों जितनी ही दिलचस्प है.
आमिर के साथ किया था काम
अपनी पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए रिमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 'हंगामा' वाले रोल के लिए कोई ऑडिशन नहीं दिया था. रिमी ने बताया, 'मैंने आमिर खान (Aamir Khan) के साथ कोक का एक ऐड किया था. उसके बाद ही मुझे फिल्मों के ऑफर मिलने लगे और हंगामा भी उन्हीं में से एक थी.' रिमी ने कहा कि उन्हें ऑफर मिलने के बाद कुछ नहीं करना था बस फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन से मिलना था. वो प्रियदर्शन से मिलने होटल जा पहुंचीं. वहां डायरेक्टर ने उनसे जो सवाल पूछा वो बहुत मजेदार था.
'तैरना आता है?'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.