
स्कूल खुलने तक प्राइवेट टीचर्स को हर महीने मिलेगा 2 हजार रुपये भत्ता, 25 किलो चावल, इस राज्य ने की घोषणा
AajTak
Coronavirus Second Wave: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ रहा है, ऐसे में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब तक स्कूल दोबारा नहीं खुल जाते, तक तक शिक्षकों को 2 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और 25 किलोग्राम चावल प्रतिमाह दिया जाएगा.
Coronavirus Second Wave: तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को महामारी के समय हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 25 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिए जाएंगे. राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने तक यह सहायता प्रदान की जाएगी. इसकी शुरूआत अप्रैल से ही होगी. CM Sri KCR has decided to provide Rs.2000 financial assistance and 25 Kg rice per month to teachers and other staff of recognized private educational institutions effective from April. This assistance to continue till educational institutions are reopened. pic.twitter.com/KzffyglcnV
साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.