
स्कूल खुलने तक प्राइवेट टीचर्स को हर महीने मिलेगा 2 हजार रुपये भत्ता, 25 किलो चावल, इस राज्य ने की घोषणा
AajTak
Coronavirus Second Wave: मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना पड़ रहा है, ऐसे में शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जब तक स्कूल दोबारा नहीं खुल जाते, तक तक शिक्षकों को 2 हजार रुपये की वित्तीय सहायता और 25 किलोग्राम चावल प्रतिमाह दिया जाएगा.
Coronavirus Second Wave: तेलंगाना सरकार ने घोषणा की है कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को महामारी के समय हर महीने 2,000 रुपये की आर्थिक सहायता और 25 किलोग्राम चावल मुफ्त में दिए जाएंगे. राज्य सरकार शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने तक यह सहायता प्रदान की जाएगी. इसकी शुरूआत अप्रैल से ही होगी. CM Sri KCR has decided to provide Rs.2000 financial assistance and 25 Kg rice per month to teachers and other staff of recognized private educational institutions effective from April. This assistance to continue till educational institutions are reopened. pic.twitter.com/KzffyglcnV
Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.