
स्पोर्ट्स के सवाल पर अटकीं कविता, इस क्रिकेटर की वजह से नहीं जीत पाईं 7.5 करोड़!
AajTak
KBC 14 की पहली करोड़पति विनर कविता चावला बनी हैं. कविता 1 करोड़ तो जीतीं मगर वे 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. कविता ने बताया उन्हें इस सवाल का जवाब नहीं पता था. आखिरी सवाल क्रिकेट से जुड़ा था. उनकी क्रिकेट में कभी दिलचस्पी नहीं रही. इसलिए वे चाहकर भी रिस्क नहीं ले सकती थीं.
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को उसकी पहली करोड़पति मिल गई है. महाराष्ट्र की कविता चावला ने शानदार गेम खेलकर 1 करोड़ की धनराशि जीती है. कविता के लिए ये बहुत बड़ी जीत है. 12वीं पास कविता ने जिस मेहनत और कर्मठता के साथ पढ़ाई के अपने जज्बे को कायम रखा, उसकी तारीफ बनती है. केबीसी के मंच पर ऐतिहासिक जीत से कविता ने मिसाल पेश की है.
आखिरी सवाल का जवाब न दे पाने पर क्या बोलीं कविता? कविता चावला 1 करोड़ तो जीतीं मगर वे 7.5 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. 7.5 करोड़ की राशि जीतने से कविता चूक गई. आखिरी सवाल का जवाब न देने पर कविता चावला ने आज तक डॉट इन से बातचीत की और बताया क्यों उन्होंने रिस्क नहीं लिया. कविता कहती हैं- फाइनल सवाल मेन्स क्रिकेट पर था. गुंडप्पाविश्वनाथ से जुड़ा यह सवाल था कि उन्होंने किस टीम के अगेंस्ट डबल सेंचुरी बनाई थी. जिसका जवाब मैं नहीं दे पाई. मेरी दिलचस्पी कभी क्रिकेट में रही नहीं. इसलिए मुझे मलाल नहीं था कि मैं यह सवाल छोड़ रही हूं. बल्कि मैं तो कहूंगी कि मुझे संतुष्टि इस बात से हो गई कि मैं चाहूं भी तो इस सवाल के लिए रिस्क नहीं ले सकती थी. यह ऐसा सवाल था जिसकी कोई जानकारी नहीं थी.
7.5 करोड़ के सवाल का नहीं दिया जवाब, फिर भी खुश हैं कविता कविता कहती हैं- केबीसी के इतिहास में मेरे लिए पहली बार सात करोड़ पचास लाख का सवाल आया है. इससे पहले केवल सात करोड़ रुपये तक के लिए सवाल पूछे गए थे. मैं बहुत खुश हूं कि पूरी दुनिया मुझे वो सवाल फेस करते हुए देखेगी. हालांकि मैं जीत नहीं पाई लेकिन फिर भी खुश हूं.
सवाल था- प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय, गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि प्राप्त की थी? A- सर्विसेस B- आंध्र C- महाराष्ट्र D- सौराष्ट्र इसका सही जवाब था आंध्र. इस सवाल पर कविता ने खेल को क्विट करने का फैसला लिया.
मुश्किल रही कविता की जर्नी
कविता की 1 करोड़ जीतने की जर्नी टफ रही है. इस सफर में उन्हें कई बार ऐसे सवाल आए जिन्होंने कविता को उलझाया, पर उन्होंने अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल किया और सही जवाब सलेक्ट किया. कविता के ज्ञान ने न सिर्फ ऑडियंस बल्कि अमिताभ बच्चन को भी इंप्रेस किया. 1 करोड़ जीतने की कविता की जिद ही थी, जिसने उन्हें करोड़पति बनने की ओर प्रेरित किया. कविता चावला सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रही हैं. उनकी जीत की लोग सराहना कर रहे हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.