!['स्त्री 2' में आने वाला था मुंज्या, फिर क्यों डायरेक्टर ने रिजेक्ट किया प्लान? बताई वजह](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/6705669589b88-amar-kaushik-080628133-16x9.jpg)
'स्त्री 2' में आने वाला था मुंज्या, फिर क्यों डायरेक्टर ने रिजेक्ट किया प्लान? बताई वजह
AajTak
डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. अपने नए इंटरव्यू में अमर ने इस फिल्म को लेकर बात की.
साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक आजकल अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बन गई है. फिल्म ने साल 2023 में आई शाहरुख खान की 'जवान' के कलेक्शन को मात देकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.
अमर ने अभी तक कुल चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें 'स्त्री', 'बाला', 'भेड़िया' और 'स्त्री 2' शामिल है. लगभग उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. अपनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने के साथ उसमें एक सोशल मैसेज देना अमर कौशिक को काफी अच्छे से आता है और ये हम उनकी सभी फिल्मों में देख चुके हैं.
डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. फिल्म 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' का हिस्सा है, जिसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में थे. हाल ही में अमर 'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें की. अमर ने 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' के फ्यूचर और आने वाली फिल्मों के बारे में भी दर्शकों को बताया. इस सभी के बीच अमर ने फिल्म 'मुंज्या' के बारे में भी बात की.
स्त्री 2 में मुंज्या आ सकता था
'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट पर अमर कौशिक ने खूब सारी बातें की. अमर ने इन सभी बातों के बीच फिल्म 'मुंज्या' के भूतिया कैरेक्टर मुंज्या से जुड़ी एक बात भी बताई. अमर ने बताया कि फिल्म के हिट हो जाने के बाद उन्हें लगा कि वो 'स्त्री 2' में भी मुंज्या को एक छोटे से सीन में ला सकते थे, लेकिन समय कम होने की वजह से वो कर नहीं पाए.
अमर ने कहा, 'मुंज्या आ सकता था. वरुण (धवन) का जब सीन था फिल्म में आखिरी में मुन्नी की चड्डी वाला जहां मुंज्या आया हुआ है, वहां पर हमने सोचा कि कैसा हो कि मुंज्या, वरुण और अभिषेक की सभी बातें सुन रहा हो. ऐसा सीन हमने शूट किया था. लेकिन फिर हमें लगा कि अरे टाइम कम है. होता क्या है कि VFX टाइम लेता है. तो आप लोगों को लगा कि यार ये मुंज्या फिल्म में हिट हो गया है, वहां चल गया है इसको यहां भी डाल देते हैं.'
![](/newspic/picid-1269750-20250216142934.jpg)
लेखक, पटकथा एवं संवाद लेखक दिव्य प्रकाश दुबे ने अपने स्टैंड-अप शो में अपने पिता की एक मजेदार कहानी सुनाई, जिसमें उनके पिता को क्लास सेकंड की टीचर मीना पाठक से प्यार हो गया था. पेरेंट्स टीचर मीटिंग के बहाने वे स्कूल जाते और मीना मैडम से मिलते, जिससे दिव्य की पढ़ाई पर ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि दिव्य क्लास में फर्स्ट आ गए, लेकिन मीना मैडम की शादी हो गई और पिताजी का एजुकेशन सिस्टम से विश्वास उठ गया. कहानी में पिताजी की डांट, मम्मी का प्यार, दोस्तों का साथ और पकौड़ों का स्वाद भी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216132813.jpg)
अमोल पालेकर की आत्मकथा 'अमानत' का विमोचन हुआ. इस किताब में उन्होंने फिल्म और रंगमंच की दुनिया के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला है. आशा भोसले और परवीन बाबी जैसी दिग्गज हस्तियों के बारे में रोचक किस्से साझा किए हैं. पालेकर ने बताया कि कैसे उन्होंने हमेशा सवाल उठाए और अपने विचारों पर डटे रहे. किताब में क्यूआर कोड के माध्यम से पाठकों को विजुअल अनुभव भी दिया गया है. 'अमानत' फिल्म जगत के शौकीनों के लिए एक अनमोल खजाना साबित होगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250216122122.jpg)
साहित्य आज तक के मंच पर अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर ने शिरकत की. यहां उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हज़्बंड की बीवी' के बारे में विस्तार से चर्चा की. दोनों ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया कि यह एक आदमी की कहानी है जो अपने पास्ट और फ्यूचर के बीच फंसा हुआ है. फिल्म में गंभीर विषय को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दिखाया गया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250216114943.jpg)
रवि किशन ने अपने करियर और स्टारडम के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के बाद कैसे उनका करियर नई ऊंचाइयों पर पहुंचा. भोजपुरी और बिहारी एक्सेंट को मेनस्ट्रीम में लाने का श्रेय उन्होंने अपने स्वैग को दिया. रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ के साथ अपने संबंधों और मजेदार किस्सों का भी जिक्र किया, जिसमें श्मशान भूमि के उद्घाटन का वाकया शामिल है. उन्होंने अपने डायलॉग लिखने और कैमरे के सामने प्रदर्शन के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250216111602.jpg)
भोजपुरी सुपरस्टार और सांसद रवि किशन ने अपने जीवन संघर्ष और राजनीतिक सफर पर खुलकर बात की. उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और इसे सुधारने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा किया. रवि किशन ने कहा कि वे गोरखपुर में फिल्म सिटी बनाने और नए कलाकारों को मौका देने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने अपनी जीवनी पर फिल्म बनाने का भी संकेत दिया, जो युवाओं को प्रेरणा दे सकती है. रवि किशन ने आत्महत्या के खिलाफ भी मजबूत संदेश दिया.
![](/newspic/picid-1269750-20250216104238.jpg)
साहित्य आज तक में रवि किशन ने अपने फिल्मी और राजनीतिक करियर पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वे साढ़े 750 फिल्मों के बाद भी नॉर्मल रह पाए हैं. रवि किशन ने कहा कि यह ईश्वरी कृपा है कि वे स्टारडम छूने के बाद भी पगलाए नहीं. उन्होंने अपने संसद सदस्य के रूप में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया. रवि किशन ने फैंस के साथ अपने व्यवहार और उनके प्यार के बारे में भी बात की.
![](/newspic/picid-1269750-20250215160501.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.