
'स्त्री 2' में आने वाला था मुंज्या, फिर क्यों डायरेक्टर ने रिजेक्ट किया प्लान? बताई वजह
AajTak
डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. अपने नए इंटरव्यू में अमर ने इस फिल्म को लेकर बात की.
साल 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले डायरेक्टर अमर कौशिक आजकल अपनी सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. हाल ही में आई उनकी फिल्म 'स्त्री 2' हिंदी सिनेमा में इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पिक्चर बन गई है. फिल्म ने साल 2023 में आई शाहरुख खान की 'जवान' के कलेक्शन को मात देकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया है.
अमर ने अभी तक कुल चार फिल्में डायरेक्ट की हैं, जिसमें 'स्त्री', 'बाला', 'भेड़िया' और 'स्त्री 2' शामिल है. लगभग उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. अपनी फिल्मों में कॉमेडी का तड़का लगाने के साथ उसमें एक सोशल मैसेज देना अमर कौशिक को काफी अच्छे से आता है और ये हम उनकी सभी फिल्मों में देख चुके हैं.
डायरेक्शन के साथ अमर कौशिक फिल्मों को प्रोड्यूस भी करते हैं. उनकी कुछ प्रोड्यूस की हुई फिल्मों में से एक फिल्म 'मुंज्या' भी है. 'मुंज्या' इस साल की हिट फिल्मों में से एक फिल्म है, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी और उसमें दिखाई गई दुनिया के बल पर थिएटर्स में खींचा. फिल्म 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' का हिस्सा है, जिसमें शरवरी वाघ और अभय वर्मा लीड रोल में थे. हाल ही में अमर 'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उन्होंने उनकी फिल्मों को लेकर काफी सारी बातें की. अमर ने 'मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स' के फ्यूचर और आने वाली फिल्मों के बारे में भी दर्शकों को बताया. इस सभी के बीच अमर ने फिल्म 'मुंज्या' के बारे में भी बात की.
स्त्री 2 में मुंज्या आ सकता था
'मैन ऑफ कल्चर' पॉडकास्ट पर अमर कौशिक ने खूब सारी बातें की. अमर ने इन सभी बातों के बीच फिल्म 'मुंज्या' के भूतिया कैरेक्टर मुंज्या से जुड़ी एक बात भी बताई. अमर ने बताया कि फिल्म के हिट हो जाने के बाद उन्हें लगा कि वो 'स्त्री 2' में भी मुंज्या को एक छोटे से सीन में ला सकते थे, लेकिन समय कम होने की वजह से वो कर नहीं पाए.
अमर ने कहा, 'मुंज्या आ सकता था. वरुण (धवन) का जब सीन था फिल्म में आखिरी में मुन्नी की चड्डी वाला जहां मुंज्या आया हुआ है, वहां पर हमने सोचा कि कैसा हो कि मुंज्या, वरुण और अभिषेक की सभी बातें सुन रहा हो. ऐसा सीन हमने शूट किया था. लेकिन फिर हमें लगा कि अरे टाइम कम है. होता क्या है कि VFX टाइम लेता है. तो आप लोगों को लगा कि यार ये मुंज्या फिल्म में हिट हो गया है, वहां चल गया है इसको यहां भी डाल देते हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.