स्टीमी सीन्स से मचाया तहलका, पिता ने निकाला घर से बाहर! सोशल वर्कर बनी राम गोपाल वर्मा की ये हीरोइन?
AajTak
आखिर इतने सालों में निशा कोठारी की जिंदगी में आखिर ऐसा हुआ क्या? निशा को फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा लेकर आए थे, उन्होंने निशा को एक्ट्रेस बनाया. उन्हें लगातार अपनी फिल्मों में छोटे-बड़े कई रोल दिए. राम गोपाल वर्मा के निशा का इतना साथ देने पर इंडस्ट्री में ये तक कहा जाने लगा, कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.
जेम्स, सरकार राज, डार्लिंग, डरना जरूरी है, जैसी कई राम गोपाल वर्मा की फिल्में कर चुकी निशा कोठारी कहां गायब है? ना तो उनकी खबर मिली, ना ही उनके बारे में किसी को कोई जानकारी थी. कुछ समय पहले पता चला था कि उन्होंने बॉलीवुड से संन्यास ले लिया है. फिर पता चला कि वो शादी कर के घर बसा चुकी हैं. अभी तो लोग यही जानने में जुटे थे कि उनका पति कौन है, लेकिन फिर खबर आई कि उनके पति का देहांत हो गया. खैर, फिलहाल की बात बताएं तो निशा सोशल वर्कर बन चुकी हैं.
राम गोपाल वर्मा से थे अफेयर के चर्चे
लेकिन सोचने वाली बात ये है कि आखिर इतने सालों में निशा की जिंदगी में आखिर ऐसा हुआ क्या? निशा की जिंदगी में इतने उतार चढ़ाव कैसे आए? निशा को फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा लेकर आए थे, उन्होंने निशा को एक्ट्रेस बनाया. उन्हें लगातार अपनी फिल्मों में छोटे-बड़े कई रोल दिए. राम गोपाल वर्मा के निशा का इतना साथ देने पर इंडस्ट्री में ये तक कहा जाने लगा, कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.
निशा ने साइलेंट्ली बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. स्पॉटबॉय की खबर को मानें तो निशा की मां ने बताया कि 2016 में उनकी भास्कर प्रकाश से शादी हो चुकी है. निशा की मां ने बताया था कि निशा अपने पति के साथ बेहद खुश हैं, वो अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. हालांकि उनके पति कौन हैं, कौन नहीं, इसके बारे में भी ज्यादा कोई जानकारी नहीं मिल सकी. लेकिन फिर उसके कुछ साल बाद खबर आई कि उनके पति का निधन हो चुका है.
उतार-चढ़ाव भरी निशा की जिंदगी
निशा की असल जिंदगी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. शादी की खबरों से पहले ये भी पता चला था कि उन्हें उनके पापा ने घर से निकाल दिया है. निशा को जिससे प्यार हुआ, वो उनकी कम्यूनिटी से बाहर के निकले. इस बात से निशा का परिवार काफी नाराज हुआ. TOI की खबर के मुताबिक निशा ने कभी असली आइडेंटिटी उसके सामने रिवील नहीं की थी. वो एक नेवी ऑफिसर था, निशा उससे शादी करना चाहती थी. इस वजह से निशा के पापा ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया था.