'स्टार सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए, हमें एक्टर्स की जरूरत है', बोले संजय लीला भंसाली
AajTak
भंसाली ने बताया कि कई साल पहले श्रेया घोषाल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उनकी मां शो देख रही थीं और वो बेहतरीन गा रही थीं. उन्होंने कुछ महीने बाद उन्हें कॉल करके कहा कि वो 'देवदास' में ऐश्वर्या राय के लिए गाने वाली हैं, तो श्रेया को यकीन ही नहीं हो रहा था.
बॉलीवुड के टॉप डायरेक्टर्स में से एक संजय लीला भंसाली ने अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' में जिन एक्टर्स को कास्ट किया, उन्होंने अपने किरदारों को बड़ी शिद्दत से निभाया है. सीरीज देखते हुए ये बात स्क्रीन पर साफ नजर आती है. लेकिन इस नेटफ्लिक्स शो की कास्ट में एक भी ए-लिस्ट एक्टर नहीं था.
भंसाली ने अपने शो की कास्टिंग पर बात करते हुए बताया कि उनका ये प्रोसेस इंस्टिंक्ट पर बेस्ड था और उनकी चॉइस बहुत अचानक वाली होती है. जैसे 'हीरामंडी' के बाद किरदारों में से एक, ताजदार बलोच प्ले करने वाले ताहा शाह पहले एक छोटा रोल निभाने वाले थे. लेकिन भंसाली ने उन्हें देखा तो लीड रोल में कास्ट कर लिया. भंसाली ने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में स्टार सिस्टम खत्म किए जाने की बहुत जरूरत है क्योंकि अच्छे एक्टर्स की बहुत जरूरत है.
भंसाली ने बताया कैसे करते हैं कास्टिंग इंडिया टुडे के साथ एक खास बातचीत में संजय लीला भंसाली ने बताया कि वो कास्टिंग में बहुत ज्यादा एनालिसिस नहीं करते. उन्होंने शांतनु माहेश्वरी को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए ऑफिस में आते देखा और सोचा कि 'इसे ले लेते हैं.' भंसाली ने बताया, 'वो एक डांस शो में थे. जब मेरी मां वो शो देख रही थीं तो मैं उनसे मिलने गया. मैं ऑफिस के लिए निकल रहा था. उन्होंने कहा- 'देखो ये लड़का कितना अच्छा डांस कर रहा है. तुम्हें इसे कहीं कास्ट करना चाहिए.' तो मैंने कहा ठीक है.'
भंसाली ने बताया कि कई साल पहले श्रेया घोषाल के साथ भी ऐसा ही हुआ था. उनकी मां शो देख रही थीं और वो बेहतरीन गा रही थीं. उन्होंने कुछ महीने बाद उन्हें कॉल करके कहा कि वो 'देवदास' में ऐश्वर्या राय के लिए गाने वाली हैं, तो श्रेया को यकीन ही नहीं हो रहा था.
भंसाली ने बताया, 'ताहा किसी और रोल के लिए आए. वो बैठे थे और मैंने कहा तुम ताजदार हो. उस एक मोमेंट में आपको पता होना चाहिए कि ये सोनाक्षी सिन्हा ही होंगी. कोई और फरीदन हो ही नहीं सकती. कोई दूसरी मल्लिकाजान हो ही नहीं सकती. बहुत सारे लोगों ने कहा, आपको नहीं लगता कि हमें बड़े स्टार्स की जरूरत है? मैंने कहा नहीं, ये सभी कमाल के एक्टर हैं.'
खत्म होना चाहिए स्टार सिस्टम एक्टर बनाम स्टार के मुद्दे पर भंसाली ने कहा कि उन्हें एक्टर्स की जरूरत होती है. उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हमें हमारी इंडस्ट्री में स्टार्स का सिस्टम खत्म कर देना चाहिए. हमें बहुत अच्छे एक्टर्स की जरूरत है. और ऐसे स्टार्स जो बहुत अच्छे एक्टर्स हैं, जैसे मैंने कुछ बहुत शानदार स्टार्स के साथ काम किया है जो बहुत अच्छे एक्टर्स हैं. तो मेरे लिए वो एक्टर्स हैं. स्टार सिस्टम को खत्म कर देना चाहिए.'
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.