
स्टार किड होने का मतलब ये नहीं कि एक्टर बनने का सपना नहीं देख सकते, बोलीं अनन्या पांडे
AajTak
अनन्या आजतक एजेंडा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर से लेकर कई मुद्दों पर बात की. अनन्या ने बताया कि कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ था, कब उन्होंने तय किया कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी जवाब दिया.
अनन्या पांडे की जल्द ही खो गए हम कहां फिल्म आने वाली है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. इसके बाद पति पत्नी और वो, लाइगर, गहराइयां और ड्रीमगर्ल 2 तक में नजर आ चुकी हैं. अनन्या आजतक एजेंडा में शामिल हुईं, जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर से लेकर कई मुद्दों पर बात की. अनन्या ने बताया कि कैसे उनका ये सफर शुरू हुआ था, कब उन्होंने तय किया कि उन्हें एक्ट्रेस बनना है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने शादी को लेकर भी जवाब दिया.
अनन्या का सफर
अनन्या ने बताया कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. एक्ट्रेस ने कहा- मम्मी के पेट से निकली तभी से एक्टिंग के कीड़े ने काटा हुआ था. मैं बहुत यंग एज से ही डांस करती थी, परफॉर्म करती थी. मेरे पापा के पास एक हैंडी कैमरा था, जिसे टर्न कर के देख सकते थे. तो मैंने परफॉर्म करने के बाद देखा उसमें तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मैंने डिसाइड कर लिया कि मैं एक्ट्रेस ही बनूंगी. गहराइयां के बाद से मैंने थोड़ा सा अपने अंदर चेंज लाने की कोशिश की है. मैं अब 26 की हो चुकी हूं तो मैं थोड़ा संभल कर चलती हूं.
अनन्या ने हाल ही में घर भी खरीदा है. उन्होंने कहा मैं चाहती थी कि एक घर खरीदूं, लेकिन अपने पेरेंट्स के पास ही रहूं. मैं उनसे दूर नहीं रह सकती. इसलिए उसी बिल्डिंग में ही घर खरीदा है. मैं रिस्पॉन्सिबिलिटी लेना चाहती हूं. मैंने रिएलाइज किया कि मेरी पर्सनैलिटी में क्या गलत था. क्या सही करना है.
शादी कब करेंगी
अनन्या ने लव लाइफ पर भी बात की और कहा कि मैं सही में लव मैरिज करना चाहूंगी. मैंने अपने मम्मी पापा को देखा है, मेरे पेरेंट्स की जो रिलेशनशिप है वो लव, रिस्पेक्ट और फ्रेंडशिप पर टिकी है. वो बेंचमार्क मेरे लिए बहुत हाई है. उससे कम तो मैं अपने रिलेशनशिप में एक्सपेक्ट कर ही नहीं सकती. मैं बहुत रोमांटिक पर्सन हूं. प्यार में विश्वास करती हूं. ये बहुत जरूरी है जिंदगी के लिए. लेकिन अभी मैं बहुत छोटी हूं, तो देखेंगे कब करना है. अभी बहुत काम करना है. हालांकि आदित्य रॉय कपूर से रिलेशनशिप के सवाल को वो बखूबी टाल गईं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.