स्कॉटलैंड में भी है पटना, क्या आपको पता है इसके बसने और बिहार से कनेक्शन की कहानी?
Zee News
Patna village in Scotland, Link found to Bihar: स्कॉटलैंड में भी पटना है, जिसका भारत के बिहार प्रांत की राजधानी पटना (Patna) से खासा नाता है. बिहार के लोग, उस पटना गांव के बारे में भले ही कम जानते हों लेकिन वहां के लोग पटना सिटी को बखूबी जानते हैं
नई दिल्ली: अगर आपसे पूछा जाए कि पटना (Patna) कहां है तो आपका जवाब ये होगा कि पटना बिहार की राजधानी है. जो उत्तर भारत का एक प्रमुख शहर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पटना नाम की एक जगह यूरोप (Europe) में भी है तो शायद आपको हैरानी हो, लेकिन ये सच है. ब्रिटेन (Britain) के नजदीक ग्लास्गो (Glasgow) से 72 किलोमीटर दूर स्कॉटलैंड (Scotland) में एक गांव बसा है. आप ये जानकर और भी हैरान रह जाएंगे कि इसका बिहार की राजधानी पटना (Bihar Capital Patna) से भी खास नाता है. स्कॉटलैंड का पटना गांव (Patna village of Scotland) बिहार की राजधानी पटना से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर है. स्कॉटलैंड के पटना विलेज (Patna Village) और बिहार की राजधानी पटना सिटी (Patna City) में काफी कुछ समानता है. जैसे बिहार की राजधानी पटना गंगा नदी के किनारे यानी तट पर बसी है. उसी तरह स्कॉटलैंड का पटना गांव (Scotland's Patna Village) दून नदी के तट पर बसा है. बेशक अपने बिहार के लोग स्कॉटलैंड वाले पटना गांव के बारे में कम जानते हों लेकिन स्कॉटलैंड वाले पटना के लोग इंडिया के बिहार और उसकी राजधानी पटना को अच्छी तरह से जानते हैं.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?