स्कूल ने कटवाया छात्रों के हाथ में बंधा कलावा और राखी, VHP ने की प्रिंसिपल के खिलाफ FIR की मांग
Zee News
इसी स्कूल की 10वीं की छात्रा के पिता ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि बच्चों से पहले रक्षाबंधन की राखी उतरवाई गई, बाद में उनके हाथ में बंधा हुआ कलावा कटवा दिया गया.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक निजी विद्यालय पर बच्चों के हाथ में बंधा कलावा (रक्षा सूत्र) और रक्षाबंधन की राखी को कटवाने का आरोप लगा है. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से उन्हें ज्ञापन प्राप्त हुआ है, जिसमें शिकायत की गई है कि शाहजहांपुर शहर के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार को बच्चों के हाथों में बंधी राखी और कलावा कटवा दिया गया. विद्यार्थियों को सख्त हिदायत दी गई कि वे भविष्य में कलावा बांधकर स्कूल न आएं.More Related News