'सौतेले बेटे को फोटो से डिलीट कर दो...', महिला की ऑनलाइन डिमांड पर भड़के लोग
AajTak
हाल में एक महिला ने तो सोशल मीडिया पर जाहिर कर दिया कि वह किस तरह अपने छोटे से सौतेले बेटे के साथ भेदभाव करती है. उसके पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए और उसकी आलोचना की.
बहुत से लोग दूसरों के बच्चों को भी अपनों सा प्यार देते हैं. लेकिन कई बार किसी बच्चे के लिए सौतेले माता -पिता इतने बुरे साबित होते हैं कि लगता है कि इससे अच्छा तो वह बिना माता पिता के ही ठीक था. ऐसी स्थिति में कई घरों में बहुत बुरा भेदभाव देखने को मिलता है. ऐसे बच्चे छोटी- छोटी चीजों के अभाव में ही बड़े हो जाते हैं.
आम तौर पर इससे जुड़ी बातें घरों के भीतर ही रह जाती हैं यानी हर किसी को ये सब मालूम नहीं पड़ता. लेकिन हाल में एक महिला ने तो सोशल मीडिया पर ही जाहिर कर दिया कि वह किस तरह अपने छोटे से सौतेले बेटे के साथ भेदभाव करती है और अपने दो सगे बेटों से प्यार करती है.
महिला ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उसकी गोद में लगभग एक और दो साल के दो बच्चे थे. वहीं लगभग ढाई साल की तीसरी बच्चा एक फुट की दूरी पर अलग बैठा था. इसके कैप्शन में महिला ने लिखा- 'क्या कोई जरिया है कि आप में से कोई राइट साइड में बैठे बच्चे को हटा दें. ये मेरा सौतेला बेटा है. मुझे ये तस्वीर पसंद है लेकिन सिर्फ अपने दो बच्चों के साथ. और प्लीज इसे दूसरी फुल फैमली फोटो से भी डिलीट कर दें. थैंक्स इन एडवांस.'
महिला के इस पोस्ट पर लोग भड़क गए और ढेरों कमेंट करने लगे. बाद में किसी ने इस पोस्ट को रेडिट पर शेयर किया तो लोगों में वहां भी महिला की सोच की आलोचना करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा- परिवार से बच्चे की एक फुट की दूरी बताती है कि महिला बच्चे के बारे में क्या विचार रखती है. एक अन्य यूजर ने लिखा- फोटो देखकर लग रहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्चे से दूर होकर ये फोटो खिंचाई है जिससे कि बच्चे को आसानी से क्रॉप किया जा सके.
एक यूजर ने गुस्से में लिखा- 'ऐसी औरत के पास एक भी बच्चे को नहीं रखा जाना चाहिए. ये दिल दुखा देने वाला है. पता नहीं ये बच्चा आगे की जिंदगी कैसे बिताएगा.' इतने सब के बाद महिला ने बाद में पोस्ट को एडिट करके लिखा कि वह अपने सौतेले बेटे फोटो लेना चाहती थी, लेकिन कुछ फोटो वो केवल अपने दो बच्चों के साथ लेना चाहती थी. उसने लिखा, 'मैं अपने सौतेले बेटे से भी प्यार करती हूं, लेकिन मुझे उसके बिना भी कुछ तस्वीरें चाहिए थीं. मैंने इन तस्वीरों को पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है, लेकिन मुझे एक एडिटेड फोटो भी चाहिए थी.'