
सोशल मीडिया पोस्ट से कमाए पैसों से जाह्नवी कपूर भरती हैं EMI, बोलीं- क्यूट दिखूंगी तो और ब्रैंड्स अप्रोच करेंगे
AajTak
जाह्नवी कपूर उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग रखती हैं. रील लाइफ में जिती साधारण वह दिखती हैं, उतनी ही रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं. सोशल मीडिया पर जितनी भी ग्लैमरस फोटो जाह्नवी पोस्ट करती हैं, उससे अच्छी- खासी रकम वह कमा लेती हैं. इसकी मदद से जाह्नवी EMI भरती हैं.
फिल्ममेकर बोनी कपूर की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों में काफी अलग नजर आती हैं. ऑनस्क्रीन इमेज जहां एक ओर इनकी काफी शर्मीली, साधारण सी दिखती हैं. वहीं, ऑफस्क्रीन इनका ग्लैम अवतार देखने लायक नजर आता है. सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर अपने फैन्स का दिल लगाकर रखती हैं. हाल ही में इनकी फिल्म 'मिली' रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन्स में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अवतार हर किसी को पसंद आया. रिवीलिंग ड्रेसेस में अपनी अदाओं से हर किसी को एक्ट्रेस ने 'घायल' किया.
इंस्टाग्राम पर जाह्नवी खुद की ग्लैम लाइफ दिल खोलकर रखती हैं. रखें भी क्यों न, आखिर सोशल मीडिया पोस्ट्स से जाह्नवी मोटी रकम जो कमाती हैं. इस पैसे से वह अपनी EMI भरती हैं. यकीन नहीं आता तो खुद जान लें. जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है.
जाह्नवी रखती हैं पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ अलग Galatta Plus संग बातचीत में जाह्नवी कपूर ने अपनी दोनों ही रील और रियल लाइफ को लेकर बात की. एक्ट्रेस का कहना रहा, "मुझे अक्सर लोग यह सवाल करते हैं कि फिल्में तो मेरी एक मिडिल क्लास लड़की और साधारण दिखने वाली लड़की पर रहती हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर मैं एकदम अलग नजर आती हूं. ऐसे में लोगों के लिए दोनों ही भिन्न इमेज गले के नीचे उतारना काफी मुश्किल हो जाता है. सच कहूं तो मैं परवाह नहीं करती. मैं इस तरह की कैल्कुलेशन करने से बचती हूं. दर्शक जब मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी में देखते हैं, वहीं दूसरी ओर अचानक से कुर्ता-पायजामा में देखते हैं तो उनके मन में दो इमेज मेरी क्रिएट होती हैं. एक चीज मेरे आर्ट का हिस्सा है तो दूसरा कहीं न कहीं मेरी पर्सनल लाइफ है. मैं इसके बारे में सोचती हूं और कोशिश करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा रियल और सच रहूं. जो हूं, वही लोगों को दिखाऊं. रियल लाइफ में जैसी हूं, वही दिखाती हूं. रील लाइफ में जो किरदार मिलता है, उसे बखूबी निभाने पर यकीन रखती हूं. एक एक्टर वही है जो रियल लाइफ अलग रखकर रील में अपने किरदार में अच्छी तरह उतर जाए."
पोस्ट्स से ज्यादा पैसे कमाती हैं जाह्नवी जाह्नवी कपूर का कहना है, "सोशल मीडिया लाइफ मेरी काफी मजेदार है. मैं अपनी इन पोस्ट्स से यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि और ब्रैंड्स मुझे एंडॉर्समेंट्स के लिए अप्रोच करें, जिससे मैं अपनी EMI भर सकूं. मैं कुछ भी लाइफ में बहुत सीरियसली नहीं लेना प्रिफर करती. मेरा सोशल मीडिया मेरे लिए एक मजेदार विकल्प की तरह है. अगर मैं क्यूट दिखती हूं तो पांच और एक्स्ट्रा लोग मेरी फोटो देखेंगे. मुझे ब्रैंड्स देखेंगे. मैं ज्यादा कमा पाऊंगी और EMI अपनी आसानी से भर सकूंगी."
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. यह सर्वाइवर थ्रिलर फिल्म मलयालम हिट फिल्म 'हेलन' की हिंदी रीमेक है. इसे Mathukutty Xavier ने निर्देशित किया है. जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है. ओपनिंग वीकेंड में केवल 2 करोड़ की ही इसने कमाई की है. आगे-आगे तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कमी ही आती नजर आने को है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.