
सोशल मीडिया पर लव जिहाद के बहाने देवोलीना को ट्रोल्स कर रहे परेशान, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
AajTak
Devoleena Bhattacharjee ने जबसे अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी की है, तब से लगातार ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं. अक्सर उन्हें लव जिहाद जैसे मुद्दों के बहाने परेशान किया जाता है.
सोशल मीडिया पर देवोलीना भट्टाचार्य पिछले कुछ समय से लव जिहाद को लेकर लगातार ट्रोल हो रही हैं. देवोलीना जिन्होंने कुछ महीने पहले ही अपने चार साल के रिलेशनशिप के बाद बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख संग शादी की है. वो बताती हैं, शादी के बाद से ही उन्हें दोनों ही धर्म के लोग लगातार ट्रोल करते हैं.
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान देवोलीना बताती हैं, मुझे नहीं पता कि लव जिहाद वाकई में है या नहीं. हालांकि जो न्यूज और सोशल मीडिया के जरिए इस तरह की बातें सामने आई हैं, उसे हम इग्नोर भी तो नहीं कर सकते हैं न. हम सेक्यूलर हैं, हमें मिलकर रहना चाहिए ये बोलकर चीजों को दबाया नहीं जा सकता है. हां, मैं जानती हूं कि हम एक देश में को-एक्जिस्ट करते हैं. मेरा छोड़ें, मेरे कितने परिवार वाले हैं, जो इंटर रिलीजन शादी में हैं और बहुत अच्छे से भी रह रहे हैं. यहां लड़की मुस्लिम है, हिंदू लड़का है, वो अच्छे से रह रहा है. मैंने एक मुस्लिम लड़के से शादी की है.अभी तक कोई दिक्कत नहीं आई है.
जो मुझे धर्म का ज्ञान देते हैं, उन्हें खुद नहीं पता देवोलीना आगे कहती हैं, मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर जो मेरे शुभचिंतक होने का दावा करते हैं. वो नकली जोड़ा पहनकर धर्मरक्षक बने फिरते हैं. ये जो बार-बार मुझे लव जिहाद कहकर ट्रोल करते हैं, उनमें से सौ लोगों को भी कह दूं न कि तुम गीता का एक अध्याय ही पढ़कर सुना दो, तो बोलती बंद हो जाएगी.
दोनों ही कम्यूनिटी के लोग करते हैं ट्रोल
ट्रोलिंग के तहत आने वाले मैसेज पर देवोलीना कहती हैं, मेरी स्थिती तो सबसे ज्यादा बुरी है. मुझे तो दोनों ही कम्यूनिटी ट्रोल करती है. मेरी खुद की कम्यूनिटी इसलिए ट्रोल करती है क्योंकि मैंने मुस्लिम लड़के से शादी की है. वहीं शीजान की कम्यूनिटी वाले मुझे ट्रोल करते हैं कि जब मैं लव जिहाद पर बात करती हूं या मंदिर जाती हूं. इन सबसे मेरा यही कहना है कि यार ये मेरी जिंदगी है, मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं. मुझे मेरी जिंदगी चैन से जीने दें. मैं आपके पास आकर नहीं कह रही हूं कि आप इस तरीके से जियो, तो फिर मुझे ट्रोलिंग क्यों. मंदिर किसी की पर्सनल प्रॉपर्टी तो है नहीं, जहां मैं जा नहीं सकती हूं. मुझे कहीं भी जाने से कोई रोक नहीं सकता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.