सोशल मीडिया पर छाईं न्यासा देवगन, काजोल ने बेटी को दी एडवाइस, कहा- वही फेमस जो..
AajTak
काजोल ने कहा कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक अजीब हिस्सा बन चुका है. हंसते हुए काजोल कहती हैं, आजकल तो जो ट्रोल होता है, वो फेमस हो जाता है. अगर आप ट्रोल हुए तो आपको लोगों ने नोटिस किया. ये ऐसी अजीब दुनिया है कि आप अगर ट्रोल नहीं हुए तो पॉपुलर ही नहीं हुए.
काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों काफी चर्चा में रहती हैं. अभी तक न्यासा ने बॉलीवुड में कदम नहीं रखा है, ना ही ऐसी कोई खबर है, फिर भी उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. वो अभी से स्टार का तमगा पा चुकी हैं. स्टार किड न्यासा के सोशल मीडिया पर कई फैन पेजिस हैं. उन पेज पर उनकी तस्वीरें शेयर होती हैं, लोग कमेंट्स करते हैं. कई यूजर न्यासा को कॉम्प्लिमेंट करते हैं, तो वहीं कई लोग भद्दे कमेंट्स भी पास करते हैं. हाल ही में काजोल ने इन सब पर रिएक्शन दिया है.
जो ट्रोल वो फेमस
TOI से बातचीत में काजोल ने कहा कि ट्रोलिंग सोशल मीडिया का एक अजीब हिस्सा बन चुका है. हंसते हुए काजोल कहती हैं, आजकल तो जो ट्रोल होता है, वो फेमस हो जाता है. अगर आप ट्रोल हुए तो आपको लोगों ने नोटिस किया. अगर आप ट्रोल हुए तो आप फेमस हो गए. ये ऐसी अजीब दुनिया है कि आप अगर ट्रोल नहीं हुए तो पॉपुलर ही नहीं हुए.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आपको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. तो काजोल ने कहा- हां बिल्कुल पड़ता है, लेकिन एक लिमिट होनी चाहिए इन सब बातों को सीरियसली लेने की. मैं स्टूपिड और इडियट कहलाउंगी अगर कहा कि ये सब मुझ पर असर नहीं डालते. लेकिन जैसा मैंने कहा इन सब की एक लिमिट होना चाहिए.
काजोल ने आगे कहा कई बार कहानी कुछ और ही होती है. ट्रोलिंग पर हजारों आर्टिकल लिखे जाते हैं. लेकिन जब वो जाकर कमेंट्स चेक करती हैं तो देखती हैं कि वहां हजारों पॉजिटिव कमेंट्स हैं, और सिर्फ एक दो नेगेटिव कमेंट हैं, जिनपर इस तरह के आर्टिकल लिखे जाते हैं.
काजोल ने बेटी को दिया सुझाव
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.