
सोमवार को धीमी पड़ने के बावजूद दमदार है 'गदर 2', पठान-बाहुबली 2 से पहले कमाएगी 500 करोड़?
AajTak
सनी देओल की 'गदर 2' ने तीसरे वीकेंड में भी शानदार शुरुआत की. लेकिन सोमवार से फिल्म की रफ्तार पर हल्का सा ब्रेक लगा है. हालांकि. अभी भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी हुई है. 17 दिन में 450 करोड़ कमाने वाली 'गदर 2' तेजी से 500 करोड़ के करीब पहुंच रही है. क्या 'पठान' और 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड खतरे में है.
बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर जैसी कमाई कर रही है, उसे अद्भुत से कम नहीं कहा जा सकता. 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ने पहले दो हफ्ते तूफानी कमाई की. शुक्रवार से आयुष्मान खुराना की नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' के आने के बाद भी 'गदर 2' की कमाई दमदार बनी हुई है.
सनी की फिल्म को जनता से कैसा प्यार मिल रहा है इसका सबूत वीकेंड कलेक्शन है. जहां नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' ने बीते वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कमाई की. वहीं बॉक्स ऑफिस पर तीसरा वीकेंड देख रही 'गदर 2' ने 3 दिन में 37 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. दोनों फिल्मों के वीकेंड कलेक्शन में अंतर बहुत थोड़ा रहा.
एक और शानदार वीकेंड देख चुकी 'गदर 2' के लिए तीसरा सोमवार बड़ा टेस्ट लेकर आया. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि 18वें दिन भी फिल्म की कमाई सॉलिड बनी रही. इस कमाई के साथ फिल्म बड़ी तेजी से 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है. इस शिखर पर पहुंचने के रास्ते में, 'गदर 2' के सामने 'पठान' और 'बाहुबली 2' भी पड़ने वाली हैं. आइए बताते हैं कि सनी की फिल्म ने मंडे को कितनी कमाई की और क्या ये प्रभास और शाहरुख खान की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
'गदर 2' तीसरे सोमवार को भी रही मजबूत रविवार को फिल्म ने ऐसी कमाई की कि नई रिलीज 'ड्रीम गर्ल 2' को भी पीछे छोड़ दिया. 17वें दिन 16.10 करोड़ रुपये की कमाई से 'गदर 2' ने बड़े आराम से 450 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. संडे को फिल्म की कमाई 456 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया.
सोमवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'गदर 2' ने 18वें दिन 4-5 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रविवार देखने के बाद, सोमवार को कमाई में इतनी गिरावट आना नॉर्मल चीज है. तीसरे शुक्रवार को कमाए 7 करोड़ के हिसाब से, मंडे का कलेक्शन बहुत मजबूत है. अब 18 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 460 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है.
दांव पर 500 करोड़ का रिकॉर्ड 'गदर 2' अब 500 करोड़ के आंकड़े की तरफ देख रही है. अबतक सिर्फ 2 ही हिंदी फिल्में ये पहाड़ जैसा आंकड़ा पार कर पाई हैं. सनी की फिल्म भी इसे पार तो जरूर कर लेगी. मगर होड़ ये है कि दिन कितने लगने वाले हैं?

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.