सोनू निगम के जिस इवेंट में हुआ सेल्फी पर हंगामा, सिंगर ने शेयर किए कॉन्सर्ट के Unseen वीडियोज
AajTak
सोनू निगम ने इंस्टा पर चेंबूर इवेंट की 4 वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं. कॉन्सर्ट को अटेंड करने के लिए भारी लोगों की भीड़ जुटी है. सोनू ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग्स को गाकर पूरे इवेंट में चार चांद लगा दिए. वे पूरे जोश में दिखते हैं. सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा- बीती रात के हैप्पी मोमेंट्स.
सिंगर सोनू निगम का 20 फरवरी को मुंबई के चेंबूर में एक इवेंट था. जहां सेल्फी को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि उसकी अभी तक चर्चा है. सोनू के साथ धक्का मुक्की की गई, उनके मैनेजर के साथ बदतमीजी, बॉडीगार्ड और करीबी दोस्त को धक्का मारा गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. सोनू ने इंस्टा पर इस इवेंट के हैप्पी टाइम्स के वीडियोज शेयर किए हैं.
सोनू ने शेयर किए कॉन्सर्ट के वीडियो सिंगर ने इंस्टा पर इवेंट की 4 वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं सिंगर के कॉन्सर्ट को अटेंड करने के लिए भारी लोगों की भीड़ जुटी है. सोनू ने अपने आइकॉनिक सॉन्ग्स को गाकर पूरे इवेंट में चार चांद लगा दिए. वे पूरे जोश में दिखते हैं. इन वीडियोज को शेयर करते हुए सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा- बीती रात के हैप्पी मोमेंट्स. सिंगर के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कमेंट्स आ रहे हैं. किसी ने उन्हें बेस्ट बताया तो किसी ने हार्ट इमोजी पोस्ट किए. वैसे एक बात तो कहनी पड़ेगी, इतने शानदार कॉन्सर्ट का आखिर में ऐसा अंजाम होगा, इवेंट में धक्का मुक्की होगी, किसी ने सोचा नहीं होगा.
क्या हुआ था सोनू निगम के कॉन्सर्ट में? ये पूरा विवाद सेल्फी से जुड़ा था. चेंबूर फेस्टिवल का आखिरी दिन था. इसका आयोजन एमएलए प्रकाश फटेरपेकर ने किया था. इवेंट में एमएलए के बेटे स्वप्निल ने पहले तो सोनू निगम की मैनेजर संग बदतमीजी की. फिर जैसे ही सोनू निगम परफॉर्मेंस के बाद स्टेज से नीचे उतर रहे थे, तब एमएलए के बेटे ने सिंगर को सेल्फी के लिए कहा. सोनू ने सेल्फी देने से मना किया तो स्वप्निल ने गुस्से में उनके बॉडीगार्ड हरि को धक्का मारा, फिर सोनू के साथ धक्का मुक्की की. ये सारा सीन देख सोनू के करीबी रब्बानी खान बीच-बचाव करने आए. इस दौरान स्वप्निल ने रब्बानी को जोर का धक्का मारा और वे नीचे गिर गए. रब्बानी को काफी चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. गनीमत रही कि उन्हें गंभीर इंजरी नहीं हुई. इस घटना में सोनू निगम सुरक्षित रहे. उन्हें कोई चोट नहीं आई. इवेंट में धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
सोनू घटना पर क्या बोले? इवेंट से निकलर सोनू निगम सीधा पुलिस स्टेशन गए. उन्होंने उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मीडिया से बातचीत में सोनू निगम ने कहा था- मैंने शिकायत दर्ज कराई है वो इसलिए क्योंकि लोगों को थोड़ा सोचना चाहिए कि जब किसी को आप जबरदस्ती फोटो-सेल्फी के लिए कहते हो. फिर उसके बाद एरोगेंस, धक्का मुक्की... ये सब होता है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.