सोनम के घर पर आने पर अनिल कपूर को होती है दिक्कत, कहा सोफे पर गुजरता है वक्त
AajTak
Anil Kapoor बॉलीवुड इंडस्ट्री के भले सुपरस्टार हों लेकिन घर में उनकी एक भी नहीं चलती हैं. जब सोनम कपूर आहूजा मुंबई के घर पर आती हैं, तो पापा अनिल को अपने कमरे से तक से समझौता करना पड़ता है. यहां तक की कई बार वे सोफे पर अपनी नींद पूरी करते हैं.
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन सोनम कपूर मां बनने जा रही हैं. पिछले कुछ समय में उनकी प्रेग्नेंसी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सोनम ने अपने घर पर बेबी शॉवर पार्टी रखी थी, जिसमें कई दिग्गजों ने शिरकत भी की थी.
सोनम कपूर के पापा एक्टर अनिल कपूर बेबी के आने की तैयारी को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि मुंबई के घर पर इन दिनों नन्हें मेहमान के वेलकमिंग को लेकर खूब सारी तैयारियां चल रही हैं. अनिल बताते हैं, 'पूरे घर पर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसकी सारी जिम्मेदारी सुनिता(वाइफ) ने ले ली है. पूरा घर चेंज कर दिया है. मेरे लिए तो थोड़ी बहुत जगह रखी गई है.'
फिल्म की सक्सेस का सारा क्रेडिट सिर्फ हीरो को मिलता है, ये बदलना चाहिएः कियारा आडवाणी
अनिल आगे कहते हैं, यह बात सच है सोनम जब आती है, तो मैं जगह ढूंढता रहता हूं कि आखिर कहां बैठ सकूं. उधर नहीं जा सकते, इधर नहीं जा सकते. ये कमरा उसने लिया है, ये कमरा आनंद का है, उफ्फ.. मैं पूछता रहता हूं आखिर मेरी जगह कहां है. तो कहते हैं कि जाओ तुम सोफे पर अडजस्ट कर लो. ये बात सौ टका सच है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.