![सैम बहादुर में इंदिरा गांधी बनीं Fatima Sana Shaikh, कैसे कर रहीं अपने रोल की तैयारी?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/fatima_sana_shaikh-sixteen_nine.jpg)
सैम बहादुर में इंदिरा गांधी बनीं Fatima Sana Shaikh, कैसे कर रहीं अपने रोल की तैयारी?
AajTak
अपने खास रोल के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने बताया कि वह इंदिरा गांधी के बचपन पर लिखी किताबों को पढ़ रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने बस एक लुक टेस्ट किया था. वह सैम बहादुर में काम करने के लिए इसलिए उत्साहित हैं, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें मेघना गुलजार के साथ काम करने को मिल रहा है.
फातिमा सना शेख के पास इस समय कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स हैं. फातिमा एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स में अलग-अलग किरदारों को निभा रही हैं. इन्हीं में से एक किरदार इंदिरा गांधी का भी है. फातिमा, डायरेक्टर मेघना गुलजार की फिल्म सैम बहादुर में इंदिरा के रोल में दिखेंगी. ऐसे में अब फातिमा ने अपने इस रोल की तैयारी को लेकर बात की है.
फातिमा ऐसे कर रहीं तैयारी
अपने खास रोल के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख ने बताया कि वह इंदिरा गांधी के बचपन पर लिखी किताबों को पढ़ रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने बस एक लुक टेस्ट किया था. वह सैम बहादुर में काम करने के लिए इसलिए उत्साहित हैं, क्योंकि इसकी वजह से उन्हें मेघना गुलजार के साथ काम करने को मिल रहा है. फातिमा ने कहा, 'मैं इस फिल्म को लेकर मेघना गुलजार की वजह से ही उत्साहित हुई थी.'
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री के किरदार को निभाने के लिए फातिमा क्या तैयारी कर रही हैं? इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वह इंदिरा के पुराने इंटरव्यू देख रही हैं. साथ ही उनपर लिखी किताबें पढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि भले ही ये चीजें पर्दे पर नहीं दिखाई जाएंगी लेकिन फिर भी इतिहास को बदलने वाले एक इंसान के बारे में जानना और सीखना दिलचस्प बात है.
मुंबई में कटरीना, इस एक्ट्रेस संग रोमांस कर रहे विक्की कौशल! फोटोज वायरल
विक्की कौशल निभा रहे लीड रोल
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...