![सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट, पहली पत्नी का नाम नहीं होने से नाराज यूजर्स](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202203/amrita_sara_saba-sixteen_nine.jpg)
सैफ अली खान की बहन ने किया पोस्ट, पहली पत्नी का नाम नहीं होने से नाराज यूजर्स
AajTak
सबा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. फैमिली मेंबर्स के कई थ्रोबैक वीडियोज भी यह शेयर करती हैं. 8 मार्च को सबा ने पटौदी वुमन का एक मॉन्टाज शेयर किया, जिसका वीडियो फैन्स द्वारा खूब देखा गया.
8 मार्च को इंटरनेशनल वुमन्स डे था. हर जगह इसे सेलिब्रेट किया गया. बॉलीवुड सेलेब्स के बीच भी इसी धूम रही. हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में महिलाओं और दोस्तों को विश किया. इसी बीच सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने एक वीडियो मॉन्टाज शेयर किया, जिसमें करीना कपूर खान से लेकर मां शर्मिला टैगोर, बहन सोहा अली खान, भांजी सारा अली खान समेत कई महिलाएं नजर आईं, लेकिन सैफ की पहली पत्नी अमृता सिंह इसका हिस्सा नहीं रहीं. फैन्स को सबा की यह बात खटकी. फैन्स ने पूछा कि आखिर उन्होंने अमृता सिंह को इस पोस्ट में इन्क्लूड क्यों नहीं किया? ट्रोलिंग का शिकार होने के बाद सबा ने अपना पक्ष रखते हुए फैन्स को मुंहतोड़ जवाब दिया.
सबा ने शेयर की थी पोस्ट सबा अली खान अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा करते हुए पोस्ट्स शेयर करती नजर आती हैं. फैमिली मेंबर्स के कई थ्रोबैक वीडियोज भी यह शेयर करती हैं. 8 मार्च को सबा ने पटौदी वुमन का एक मॉन्टाज शेयर किया, जिसका वीडियो फैन्स द्वारा खूब देखा गया. पोस्ट शेयर करते हुए सबा ने लिखा, "हैप्पी वुमन्स डे, 8.3.2022. यह पोस्ट उन महिलाओं के लिए है जो बदलाव लेकर आई हैं, मजबूत हैं, ह्यूमर और ह्यूमैनिटी से भरी हैं. आज हम आप सभी को सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज और हर रोज करेंगे.फैमिली, फ्रेंड्स और इस वीडियो से जो लोग मिसिंग हैं, आप सभी के लिए यह दिन है जो सभी को मजबूत बनाता है. मजबूत रहिए."
Saif Ali Khan की कार्बन कॉपी हैं बेटे Jeh, बहन Saba Ali Khan ने शेयर की फोटो
फैन्स को सबा की यह पोस्ट काफी अच्छी लगी, लेकिन इनमें कुछ ऐसे भी रहे, जिन्होंने अमृता सिंह के इस वीडियो में न होने पर सवाल खड़े किए. एक यूजर ने लिखा, "क्या आप अमृता सिंह को एड करना भूल गई हैं?" सबा ने तुरंत इस यूजर का जवाब देते हुए लिखा, "ऊप्स, वह जरूरी हैं. शुक्रिया याद दिलाने के लिए. इसके बारे में आप मुझे अब साल 2023 में याद दिलाना, अगर आप मेरे हैंडल को फॉलो कर रहे हैं तो." इसके साथ ही सबा ने क्लैपिंग इमोजी भी बनाई.
करीना की ननद Saba Ali Khan को नहीं पसंद आई दीपिका की गहराइयां? यामी गौतम की फिल्म को बताया 'Awesome'
एक और यूजर ने लिखा, "सबसे ज्यादा मजबूत महिला इस पोस्ट से गायब हैं. वह महिला, जिन्होंने सभी को प्यार किया, सपोर्ट किया. आपके परिवार के तीन बच्चों को सपोर्ट किया, वह भी अकेले. हां, सैफ उस समय एक बच्चा ही थे, जिन्हें अमृता सिंह ने संभाला था." बता दें कि सबा अली खान, क्रिकेट लेजेंड मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की दूसरी संतान हैं. पटौदी परिवार में शामिल लोगों से परे सबा ने अपनी अलग पहचान बनाई. वह एक मशहूर जूलरी डिजाइनर हैं. लाइमलाइट से सबा कोसो दूर रहना पसंद करती हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250215153424.jpg)
नई फिल्म में इंटेंस अवतार में दिखेंगे कार्तिक आर्यन, फर्स्ट लुक वायरल, यूजर्स बोले- आशिकी 3 है क्या?
अनुराग बसु और कार्तिक आर्यन की फिल्म पर सस्पेंस काफी समय से बना हुआ था. अब इसका ऑफिशियल फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. 'पुष्पा 2' की 'किसिक गर्ल' यानी श्रीलीला इसमें हीरोइन होंगी, जो कार्तिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250215072553.jpg)
शेक्सपियर का नाटक, मिट्टी की गुल्लक और 'पुष्पा 2' का धमाका... ये है 'बॉक्स ऑफिस' की ब्लॉकबस्टर कहानी
आखिर फिल्मों की कामयाबी को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से नापने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ? इस बॉक्स ऑफिस में कौन सा बॉक्स है और कौन सा ऑफिस? इसका इतिहास क्या है और शेक्सपियर जैसे अंग्रेजी के महानतम नाटककारों से इसका क्या कनेक्शन है? आइए आज बॉक्स ऑफिस की इस पूरी आभा में गोता लगते हैं...