
सेलेब्स तक पर चढ़ा मोये-मोये का खुमार, क्या है वायरल ट्रेंड की कहानी?
AajTak
मोये-मोये का गाना गाने वाले सबसे पहले तो ये जानिए कि ये ट्रेंड सर्बियाई गाने मोरे- मोरे के बाद वायरल हुआ है. असली गाने का टाइटल डेज़नम है. वायरल सॉन्ग को सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने अपनी आवाज दी है. 8 महीने पहले रिलीज हुए गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 मिलियन व्यूज और 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं.
सोशल मीडिया के दौर में हर दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. कभी हम 'रसोड़े में कौन था' पर रील बनाते हैं, तो कभी 'पॉवरी हो रही' जैसे ट्रेंड फॉलो करते दिखते हैं. इन दिनों हर किसी पर 'मोये-मोये' का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है. दिल्ली पुलिस, आम जनता और बॉलीवुड सेलेब्स हर कोई 'मोये-मोये' करता घूम रहा है. अब सवाल ये है कि आखिर ये 'मोये-मोये'नाम की बला है क्या और लोगों की जुबान तक ये लाइन पहुंची कैसे. अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो चलिए फिर इसकी कहानी डिटेल में जान लेते हैं.
क्या है मोये-मोये की कहानी? 'मोये-मोये' का गाना गाने वाले सबसे पहले तो ये जानिए कि ये ट्रेंड सर्बियाई गाने 'मोरे मोरे' के बाद वायरल हुआ है. असली गाने का टाइटल डेज़नम है. वायरल सॉन्ग को सर्बियाई सिंगर तेया डोरा ने अपनी आवाज दी है. 8 महीने पहले रिलीज हुए गाने को यूट्यूब पर अब तक 58 मिलियन व्यूज और 1.1 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं. अब इंडिया में इसका क्रेज किस तरह लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. वो साफ देखा जा सकता है.
क्या है गाने का मतलब डेज़नम एक दर्दभरा इमोशनल सॉन्ग है. सर्बियाई में इसका मलतब एक बुरा सपना होता है. सीधे तौर पर समझें, तो मोरे-मोरे का मतलब है कि बुरे सपने आने के बावजूद लाइफ को लेकर उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए. गाना बताता है कि अगर आपका सपना अधूरा रह गया है, तो भी जिंदगी को लेकर हार मत मानिए. बुरे सपनों और निराशा पर काबू पाकर हम चीजों को बेहतर बना सकते हैं. आज भले ही पब्लिक गाने पर जमकर मीम बना रही है. पर असल में इस गाने का मतलब काफी गंभीर है.
गाना जिस तरह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उससे इसकी सिंगर काफी खुश हैं. तेया डोरा ने वायरल गाने को लेकर अपनी खुशी जताते हुए कहा- मैं खुश हूं कि फाइनली सर्बियाई गाने को अपनी पहचान मिल रही है.
तो इतनी सी थी 'मोये-मोये' की कहानी. अब देखते हैं कि 'मोये-मोये' के सोशल मीडिया पर कौन सा नया ट्रेंड वायरल होता है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.