
सेट पर हुए बेहोश, प्रॉपर्टी बेचकर बनाई फिल्म, मुश्किल से बनीं रणदीप हुड्डा की 'सावरकर'
AajTak
फिल्म 'सावरकर' में एक्टिंग करने के साथ-साथ रणदीप हुड्डा ने इसका निर्देशन भी किया है. अब अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फिल्म को फंड करने के लिए उन्होंने अपने पिता की मेहनत से कमाई प्रॉपर्टी को बेच दिया था.
रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर' सिनेमाघरों में लगी हुई है. इस फिल्म के लिए एक्टर की ट्रांसफॉर्मेशन के खूब चर्चे हुए. रणदीप ने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर कई किलो वजन घटाया था. 'सावरकर' में एक्टिंग करने के साथ-साथ रणदीप हुड्डा ने इसका निर्देशन भी किया है. अब अपने एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि फिल्म को फंड करने के लिए उन्होंने अपने पिता की मेहनत से कमाई प्रॉपर्टी को बेच दिया था.
रणदीप ने बेची प्रॉपर्टी
बियरबाइसेप्स पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रणदीप हुड्डा ने कहा, 'मैं अपनी फिल्म को पिछले साल 15 अगस्त पर रिलीज करना चाहता था, फिर मैंने सोचा इसे इस साल 26 जनवरी पर रिलीज करते हैं. मैंने इसे अपना सबकुछ दे दिया था. लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ... हमें मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि जो टीम इस फिल्म को पहले बना रही थी वो मकसद क्वालिटी वाली फिल्म बनाना नहीं था. वो बस एक फिल्म बनाना चाहते थे. हमने आर्थिक दिक्कतों का सामना किया. मेरे पिता ने पैसे बचाकर मेरे लिए मुंबई में दो-तीन प्रॉपर्टी खरीदी थी. मैंने उन्हें बेच दिया और फिर वो पैसा फिल्म में लगाया. मैं खुद को रोक नहीं पाया. इस फिल्म को किसी का सपोर्ट नहीं मिला था.'
कम खाने की वजह से हुए बेहोश
रणदीप हुड्डा ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए अपना वजन घटकर 60 किलो कर लिया था. इस पूरे प्रोसेस में उनके लिए सबसे मुश्किल बात अपने वजन को उतना ही बनाए रखना और बिना ढंग से कुछ खाए फिल्म का डायरेक्शन करना था. उन्होंने कहा, 'मैं सिर्फ पानी पीता था, ब्लैक कॉफी और ग्रीन टी लेता था. फिर मेरी डाइट में चीला, डार्क चॉकलेट और काजू-बादाम जोड़ दिया गया. मेरी नींद उड़ना शुरू हो गई थी. मैं सेट पर कई बार गिरा भी था.'
फिल्म के सेट पर घुड़सवारी करते हुए रणदीप हुड्डा के घुटने में चोट आई थी. इसके बारे में उन्होंने बताया, 'मैं एक बार घुड़सवारी करते हुए बेहोश हो गया था और घोड़े पर से गिर गया. घुटने के नीचे मेरी टांग का हिस्सा अलग दिशा में मुड़ गया था. फिर एक घूसा मारकर उसे वापस जगह पर किया. फिर लोग मुझे इमरजेंसी रूम में लेकर गए. मेरे तीन लिगमेंट फट गए थे.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.