'सेक्स के लिए आदमी की जरूरत नहीं...', खुद से शादी करने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस ने हेटर्स को दिया जवाब, बोलीं- मैंने शराब या गांजा...
AajTak
एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपनी फोटो शेयर करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी. एक्ट्रेस के खुद से शादी करने वाली बात कुछ लोगों के समझ नहीं आई और उन्होंने कनिष्का की पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अब ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
टीवी शो 'दीया और बाती हम' फेम एक्ट्रेस कनिष्का सोनी इन दिनों चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करके बताया कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहनकर अपनी फोटो शेयर करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी. एक्ट्रेस के खुद से शादी करने पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया, जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है.
कनिष्का सोनी का हेटर्स को जवाब
एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने वाली बात कुछ लोगों के समझ नहीं आई और उन्होंने कनिष्का की पोस्ट पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने अब वीडियो मैसेज शेयर करके ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है.
कनिष्का सोनी ने वीडियो में कहा- मैंने नोटिस किया है कि मेरी पोस्ट पर बड़े अजीबो-गरीब कमेंट्स आ रहे हैं, जहां पर मैंने खुद से शादी करने के बारे में मेंशन किया है. मैंने इस शादी के बारे में मजबूती से फैसला लिया है. कई लोगों ने मुझसे कहा कि मैंने साइंस को इग्नोर कर दिया है, वो मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं किसके साथ सेक्स करूंगी. मैं आपको बता दूं कि साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने काफी प्रोग्रेस किया है और अब महिला को सेक्स के लिए किसी आदमी की जरूरत नहीं है.
कनिष्का सोनी ने क्यों की खुद से शादी? कनिष्का ने अपने वीडियो में खुद से शादी करने का कारण भी बताया. उन्होंने कहा- मैं गुजरात की एक कंजर्वेटिव फैमिली से ताल्लुक रखती हूं. शादी करने का मेरा भी हमेशा से सपना था. लेकिन मुझे मेरी जिंदगी में कभी कोई ऐसा शख्स नहीं मिला, जो अपने शब्दों पर खड़ा रहे. मैंने हमेशा ये पाया कि आदमी जो बोलते हैं, वो उसपर कभी स्टिक नहीं करते हैं. इसी वजह से मेरा मानना है कि मैं पूरी जिंदगी एक आदमी के बिना रह सकती हूं. अगर मैं खुद कमा रही हूं तो मुझे किसी आदमी की जरूरत नहीं है. मैं इंडीपेंडेंट हूं. मैं अपनी जरूरतों और सपनों को पूरा कर सकती हूं.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.