सूरत में PM मोदी ने रखी छात्रावास की आधारशिला, बोले- अब पढ़ाई का मतलब सिर्फ डिग्री नहीं
Zee News
PM Narendra Modi: PM मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रोफेशनल कोर्सेस की पढ़ाई स्थानीय भाषा में कराए जाने का विकल्प भी दिया गया है. अब पढ़ाई का मतलब डिग्री तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पढ़ाई को स्किल के साथ जोड़ा जा रहा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में छात्रावास की आधारशिला रखी. पीएम मोदी ने श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा बनाया गया हॉस्टेल फेज-1 (कुमार छात्रावास) के भूमिपूजन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आज हॉस्टल के फेज 1 का भूमिपूजन हुआ. साल 2024 तक दोनों फेज के काम को पूरा कर लिया जाएगा. आपके इन प्रयासों के द्वारा कई युवाओं को अपने सपने साकार करने का अवसर मिलेगा. मैं सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज को बधाई देता हूं. PM Narendra Modi inaugurates the 'Bhoomi Poojan' ceremony of Hostel Phase-1 (Boys’ Hostel), via video conferencing. The hostel is being constructed by Saurashtra Patel Seva Samaj in Surat
— ANI (@ANI)