
सूजा चेहरा, काले घेरे, उर्फी जावेद की आंखों का हुआ बुरा हाल!
AajTak
उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिए हमेशा ही वो वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. उर्फी को कई बार इंस्टाग्राम पर अपनी परेशानियां भी शेयर करते हुए देखा जाता है. साल के आखिरी दिन उर्फी ने अंडर आई क्रीम बनने वाली कंपनियों की पोल खोली है.
आज 2022 का आखिरी दिन है. पर लगता है कि साल खत्म होते-होते भी फैशन क्वीन उर्फी जावेद की परेशानियां खत्म नहीं हुई हैं. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपनी एक नई समस्या शेयर की है. पोस्ट के जरिए उर्फी जावेद अंडर आई क्रीम बनाने वाली कंपनियों की पोल खोलती दिख रही हैं.
उर्फी की आंखों को क्या हुआ है? उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इसलिए हमेशा ही वो वीडियोज और फोटोज को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. उर्फी को कई बार इंस्टाग्राम पर अपनी परेशानियां भी शेयर करते हुए देखा जाता है. साल के आखिरी दिन उर्फी ने अंडर आई क्रीम बनने वाली कंपनियों की पोल खोली है. पहले उर्फी ने एक फोटो शेयर की.
इस तस्वीर में उर्फी की आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल) देखे जा सकते हैं. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'तो कल मैंने इसे मेकअप से छिपाया. मुझे अपने आप पर गर्व है. नहीं मुझे किसी ने मारा नहीं है. मैंने आई फिलर्स कराया है, उसकी वजह से थोड़ी जलन है.'
इसके बाद उर्फी जावेद एक वीडियो शेयर करती हैं. इस वीडियो में वो कहती हैं कि 'मैंने अंडर आई फिलर्स कराया है. मुझे आंखों नीचे बहुत गंदे काले घेरे हो रहे थे. अंडर आई क्रीम एक स्कैम है. कोई भी ऐसी अंडर आई क्रीम नहीं है, जो आपके डार्क सर्कल को लाइट कर सके.' इसके लिए फिलर्स करना ही बेहतर ऑप्शन है.
बीजेपी नेता को दिया था जवाब हाल ही में बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश देसाई ने उर्फी जावेद की तुलना राहुल गांधी से करते हुए ट्वीट किया था, 'अगर ठंड में सिर्फ एक टीशर्ट पहने की वजह से राहुल गांधी भारत का प्रधानमंत्री बनने के लायक हो सकता है, तो फिर उर्फी जावेद तो अमेरिका का राष्ट्रपति होना चाहिए.' ये जानने के बाद उर्फी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने भी दिनेश देसाई को मजेदार जवाब दे डाला.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.