![सूखे की वजह से भुखमरी के हालात, हाथी-जेबरा-हिप्पो समेत 700 से अधिक जानवरों को मारने जा रहा ये देश](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66d48d3e2b213-namibia-wild-animals-015020915-16x9.png)
सूखे की वजह से भुखमरी के हालात, हाथी-जेबरा-हिप्पो समेत 700 से अधिक जानवरों को मारने जा रहा ये देश
AajTak
यूरोपियन कमीशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूखा अक्टूबर 2023 में बोत्सवाना में शुरू हुआ और देखते-देखते अंगोला, जाम्बिया, जिम्बाब्वे और नामीबिया भी इसकी चपेट में आ एग. वर्तमान समय में दक्षिणी अफ्रीका के अधिकांश हिस्से सूखा प्रभावित हैं.
अफ्रीकी देश नामीबिया जो अपने समृद्ध वन्य जीव और लैंडस्केप के लिए जाना जाता है, सदी के सबसे भयानक सूखे का सामना कर रहा है. सूखे ने देश के लगभग 84 प्रतिशत खाद्य भंडार को नष्ट कर दिया है, जिससे नामीबिया के 2.5 मिलियन आबादी में से लगभग आधे लोगों के सामने भोजन का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है. इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए नामीबियाई सरकार ने अपने प्राकृतिक संसाधनों, विशेष रूप से वन्य जीव की ओर रुख किया है. वहां की सरकार ने अपने लोगों को मांस उपलब्ध कराने के लिए दर्जनों हाथियों और दरियाई घोड़ों सहित 700 से अधिक जंगली जानवरों को मारने की योजना बनाई है.
कुल 723 जानवर, जिनमें 30 दरियाई घोड़े, 60 भैंस, 50 इम्पाला, 100 ब्लू वाइल्डबीस्ट, 300 जेबरा, 83 हाथी और 100 एलैंड्स (हिरण का एक प्रकार) मारे जाने वाले जानवारों की सूची में शामिल हैं. 150 से अधिक जानवर पहले ही मारे जा चुके हैं, जिनसे लगभग 63 टन मांस सूखा प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. नामीबिया के वन, पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय ने 26 अगस्त को एक बयान में कहा, 'इस परिस्थिति में हमारे लिए यह कदम उठाना आवश्यक है और हमारे संविधान के अनुरूप है. हमारे यहां प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग नामीबियाई नागरिकों के लाभ के लिए किया जाता है.'
नामीबिया में सूखे का क्या है कारण?
नामीबिया सूखाग्रस्त दक्षिणी अफ्रीका में स्थित है, और अक्सर ऐसी प्राकृतिक आपदाओं का गवाह बनता है. इसने 2013, 2016 और 2019 में भयंकर सूखे के कारण राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी. द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में नामीबिया में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड के डायरेक्टर जूलियन जेडलर के हवाले से बताया कि इस बार का सूखा देशव्यापी और विनाशकारी है. यूरोपियन कमीशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूखा अक्टूबर 2023 में बोत्सवाना में शुरू हुआ और देखते-देखते अंगोला, जाम्बिया, जिम्बाब्वे और नामीबिया भी इसकी चपेट में आ एग. वर्तमान समय में दक्षिणी अफ्रीका के अधिकांश हिस्से सूखा प्रभावित हैं. इस क्षेत्र में स्थिति मुख्य रूप से अल नीनो (El Niño) के कारण और खराब हुई है, जो दुनिया और खासकर महासागरीय हिस्सों में अत्यधिक गर्मी और शुष्क मौसम से जुड़ा एक वेदर पैटर्न है. करीब सात साल बाद 2023 में अल नीनो इस क्षेत्र में वापस लौटा, जिससे पूरे हिस्से में तापमान औसत से अधिक हो गया और बारिश बहुत कम हुई. इससे मिट्टी में नमी समाप्त हो गई और पेड़-पौधे और वनस्पतियां सूखने लगीं. इसके अलावा, कई अध्ययनों से पता चला है कि जलवायु परिवर्तन के कारण धरती का तापमान बढ़ रहा, जिसके परिणामस्वरूप दुनिया के कई हिस्सों में सूखा और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाएं बार-बार आ रही हैं.
नामीबिया में सूखे का प्रभाव कितने बड़े पैमाने पर है?
नामीबिया में जुलाई से सितंबर तक भोजन की उपलब्धता आमतौर पर कम होती है, और सूखे से स्थिति और भी खराब हो गई है. संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने 23 अगस्त को वहां की स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, 'नामीबिया में सूख के कारण मक्का जैसी मुख्य फसलें नष्ट हो गई हैं. पानी और भोजन के संकट के कारण बड़ी संख्या में मवेशी मारे गए हैं. देश में खाद्य भंडार का गंभीर संकट है. जैसे-जैसे स्टॉक कम हुआ है, कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के लिए भोजन तक पहुंच कम हो गई है.'
![](/newspic/picid-1269750-20250206043551.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.