सूखी टहनी तोड़ने के विवाद में चार लोगों ने दो को पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल हुआ तो एक्शन में आई पुलिस
Zee News
मध्य प्रदेश के रीवा में पेड़ की सूखी टहनी काटने के मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसी पूरी घटना का लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने विवाद को रोकने की जहमत नहीं उठाई.
संजय लोहानी/रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा में पेड़ की सूखी टहनी काटने के मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले. इसमें 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इसी पूरी घटना का लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने विवाद को रोकने की जहमत नहीं उठाई. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला रीवा जिले के जवा थाना अंतरगर्त सितलहा गांव का है. यहां रविवार की शाम पेड़ की सूखी लकड़ी की टहनी काटने के विवाद में दो पक्षों में जमकर डंडे चले. इसमें 4 युवकों ने मिलकर दो युवकों को पीटपीट कर अधमरा कर दिया. लोग मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे. किसी ने विवाद को शांत कराने की जहमत नहीं उठाई. मारपीट का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. वीडियो से 3 थानों की पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए लगाई. पहचान करने के बाद आरोपियों को पकड़ा गया.More Related News