'सुसाइड नहीं, पुलिस टॉर्चर से हुई मौत', अनुज थापन के घरवालों ने मुंबई पुलिस पर उठाए सवाल
AajTak
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक अनुज थापन की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. मुंबई पुलिस ने का दावा है कि अनुज ने जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने के मामले में मुंबई पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक पंजाब निवासी अनुज थापन भी था. वह पुलिस हिरासत में जेल में बंद था. पुलिस के मुताबिक अनुज थापन ने बुधवार को जेल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसने दरी से फंदा बनाया था. वह फाजिल्का जिले के सुखचैन गांव का रहने वाला था.
गांव के सरपंच मनोज कुमार गोदारा का कहना है कि अनुज ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि पुलिस कस्टडी में टॉर्चर के चलते उसकी मौत हुई है. उन्होंने कहा, 'यह आत्महत्या नहीं, कत्ल है. इसकी जांच महाराष्ट्र के बाहर की किसी एजेंसी द्वारा होनी चाहिए.' मृतक अनुज के भाई अभिषेक थापन ने बताया कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा भाई अनुज ट्रक कंडक्टर (खलासी) था. उसने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका कत्ल कर दिया गया है. मैं उसके लिए इंसाफ की मांग करता हूं.'
वहीं मृतक के मामा रजनीश का कहना है कि हाई सिक्योरिटी जेल में अनुज की मौत मुंबई पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान है. उन्होंने कहा, 'इसकी जांच होनी चाहिए, मेरे भांजे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसका कत्ल पुलिस कस्टडी में किया गया है.' इस मामले में मुंबई पुलिस की ओर से आजाद मैदान थाने में एक्सीडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज करायी गई है. पुलिस के मुताबिक, शूटर सागर पाल और विक्की गुप्ता को हथियार सप्लाई करने के आरोप में अनुज थापन को सोनू कुमार बिश्नोई के साथ पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. सागर और विक्की पहले से ही मुंबई पुलिस की गिरफ्त में हैं.
पहले चारों आरोपियों पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में पुलिस ने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल के साथ-साथ सोनू बिश्नोई और अनुज थापन पर मकोका लगा दिया. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके भाई अनमोल भी आरोपी हैं. उन्हीं के इशारे पर विक्की और सागर ने 14 अप्रैल 2024 को सलमान खान के बांद्रा वेस्ट स्थित 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के बाहर गोलियां चलाई थीं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.