
सुष्मिता सेन ने लड़ी 10 साल लंबी कानूनी लड़ाई, तब दूसरी बेटी को घर लाईं
AajTak
सुष्मिता सेन ने बताया है कि दोनों बेटियों को गोद लेने में उन्होंने कितना संघर्ष किया. बड़ी बेटी रेने को गोद लेते समय तो सुष्मिता की मां ही उनसे नाराज हो गई थीं. कोर्ट में सुष्मिता के पिता की बात पर जज ने राजी होकर इजाजत दी थी. लेकिन अलीसा को गोद लेने के लिए तो सुष्मिता को 10 साल इंतजार करना पड़ा और कानून बदलवाना पड़ा.
सुष्मिता सेन को लोग उनकी एक्टिंग के साथ-साथ जिस एक चीज के लिए बहुत चाहते हैं, वो है लाइफ मे उनके लिए वो फैसले जिनसे सभी प्रेरणा लेते हैं. 46 साल की सुष्मिता अभी तक सिंगल तो हैं ही, लेकिन वो एक सिंगल मदर भी हैं और उनकी दो बेटियां हैं.
सुष्मिता ने जब अपनी पहली बेटी रेने को एडॉप्ट किया तो कानूनी लड़ाई लड़ी. लेकिन जब दूसरी बेटी अलीसा को एडॉप्ट करने की बारी आई तब भी सुष्मिता के लिए राह आसान नहीं रही और इस बार लड़ाई और लंबी चली. ट्विंकल खन्ना से एक ताजा बातचीत में सुष्मिता ने बताया कि अलीसा को एडॉप्ट करने के लिए उन्हें 10 साल का इन्तजार करना पड़ा.
कैसे आया एडॉप्ट करने का आईडिया
सुष्मिता ने कहा कि मिस यूनिवर्स के दौरान उन्हें पहली बात एडॉप्शन सेंटर ले जाया गया तो उनकी उम्र सिर्फ 19 साल थी. उन्होंने कहा, "ये दिल तोड़ देने वाला था क्योंकि मैं वहां सिर्फ तस्वीरें खिंचवा रही थी. लेकिन अंदर से कुछ महसूस हुआ कि ये ठीक नहीं है. मैंने अपनी मौसी और बाकी सब से पूछना शुरू किया कि अगर मैं एडॉप्ट करना चाहूं तो कितनी मुश्किल होगी?"
Mahhi Vij को कुक ने दी जान से मारने की धमकी, 2 साल की बेटी के लिए सता रहा डर, बोलीं- क्या होगा अगर वो चाकू मारे?
सुष्मिता से लोगों ने कहा कि अगर उन्हें ऐसा करना है तो शादी करने से पहले सब कर लेना चाहिए क्योंकि उसके बाद दिक्कत होगी. सुष्मिता के मन में तभी से ये सवाल घर कर गया और इस बात पर उनकी मां ये कहते हुए उनसे नाराज हुई थीं कि 'तुम अभी खुद बच्ची हो'.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.