सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली LG को लिखी एक और चिट्ठी, मंडोली जेल में बताया जान को खतरा
AajTak
सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल से एलजी को एक और चिट्ठी लिखी है, जिसमें उसने जेल के सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट से अपनी जान को खतरा बताया है. चिट्ठी में उसने बताया कि दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के इशारे पर मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक और चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उसने खुद को मंडोली जेल में असुरक्षित बताया है. सुकेश ने मंडोली की जेल नंबर 14 के सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह पर जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए.
एलजी को लिखी चिट्ठी में सुकेश ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पर भी जान से मारने के धमकी के आरोप लगाए. सुकेश ने चिट्ठी में लिखा कि राजकुमार और जय सिंह को वो साल 2017 से जानता है और तिहाड़ जेल में जब वो बन्द था उस वक़्त इसने राजकुमार को करीब सवा करोड़ रुपये और जय सिंह को करीब 35 लाख रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए थे. सुकेश का आरोप है कि इस रिश्वतखोरी का खुलासा करने की वजह से दोनों सत्येंद्र जैन के इशारे पर मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
सुरक्षा को लेकर डीजी जेल को भी लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले सुकेश ने तिहाड़ जेल के डीजी को लेटर लिखकर जेल अधिकारियों पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए थे. इसके अलावा उसने जेल के वरिष्ठ अधिकारियों से खतरा होने की भी शिकायत की थी. सुकेश ने इससे पहले दिल्ली की मंडोली जेल में रहने के दौरान जान का खतरा बताया था. इसके लिए उसने सुप्रीम कोर्ट से भी जेल ट्रांसफर की अपील की थी.
रिश्वत लेने का लगाया था आरोप
सुकेश ने डीजी जेल को लिखी अपनी चिट्ठी में कहा कि जेल नंबर 14 (जहां सुकेश बंद है) में जिन सुपरिटेंडेंट राजकुमार और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह का ट्रांसफर किया गया है, वो सुपरिटेंडेंट राजेश चौहान के कहने पर मुझसे सवा करोड़ रुपये बतौर रिश्वत ले चुके हैं. उसने बताया कि जब वह साल 2019-2020 के बीच जेल नंबर-4 में कैद था, तब उससे यह रिश्वत ली गई थी. इसके बाद साल 2021 में राजकुमार मुझे धमका कर हर महीने 5 लाख रुपये की वसूली कर रहे थे. इसकी शिकायत में मैंने सुप्रीम कोर्ट से भी की थी. यह पैसा मेरे सचिव द्वारा अलग-अलग अकॉउंट से ट्रांसफर किया गया था.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.