
सीरियस एक्टर नहीं लगती थीं सारा अली खान, फिर विक्रांत मैसी ने मांगी एक्ट्रेस से माफी
AajTak
विक्रांत ने सारा अली खान से माफी मांगी और बताया कि वो उनके साथ काम करने से पहले उनके बारे में क्या सोचते थे. विक्रांत ने बताया कि उन्हें लगता था सारा की प्रायोरिटी सिर्फ हेयर मेकअप होंगी, एक्टिंग नहीं. लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी राय बदल दी.
स्टार किड्स को इंडस्ट्री में अक्सर ही जज किया जाता है. बिना जाने समझे उनके लिए राय बना ली जाती है कि इन्हें कुछ नहीं आता होगा. ऐसा ही कुछ सारा अली खान के साथ भी हुआ. इसका खुलासा खुद विक्रांत मैसी ने किया. एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने बताया कि उन्हें शुरुआत में लगता था कि सारा एक्टिंग को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं. लेकिन जब उन्हें सच का अंदाजा लगा तो उन्होंने तुरंत एक्ट्रेस से माफी मांगी.
सारा को किया नजरअंदाज
विक्रांत ने ये फिल्म कम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में रिवील किया था. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. विक्रांत ने बताया कि उस दौरान नेपोटिज्म की डिबेट काफी जोरों पर थी. दुर्भाग्यवश हर किसी की तरह वो भी वैसा ही सोचने लगे थे. इसलिए उन्होंने सारा के लिए ऐसी राय बना ली थी. विक्रांत ने कहा- दुर्भाग्य से, हम सभी के मन में पूर्व धारणाएं पलती रहती हैं और हमने इसके बारे में सुना है, भाई-भतीजावाद और प्रीविलेज होने की पूरी समझ है. खासतौर से पिछले दो या तीन साल से ये चर्चा लगातार होती आ रही थी.
हर बातचीत इसी नेपोटिज्म के बारे में होती थी. और मैं भी उसका शिकार हो गया. और होता क्या है आप जिस बात पर विश्वास करते हैं उसमें से बहुत कुछ आपके आस-पास के शोर और लोगों पर भी निर्भर करता है. तो कहीं ना कहीं मुझे ऐसा महसूस हुआ, कि हां आप इन्हें जानते हैं, स्टार है, पॉपुलर स्टार है. मैं स्टार सर्किट से मीलों दूर हूं. इनकी प्राथमिकताएं शायद हेयर मेकअप होंगी. मैंने उसे (सारा) बताया और मैंने माफी मांगी.
एक्टर ने मांगी माफी
विक्रांत ने आगे कहा- मैं जानता हूं, ये गलत है. मैंने गैसलाइट फिल्म की शूटिंग के दैरान ये बात पहले सेकेंड में समझ ली थी कि सारा कितनी मेहनत करती हैं. एक एक्टर के तौर पर वो कितनी प्राथमिकता देती हैं. मैं बहुत इम्प्रेस हुआ, मैंने इनसे माफी मांगी कि मैंने ऐसा सोचा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.