सीरियल स्पर्म डोनर... 31 साल की उम्र में '48 बच्चों का बाप' बना शख्स!
AajTak
Sperm Donor: स्पर्म डोनेट कर एक शख्स अब तक 48 बच्चों का पिता बन चुका है. पहली बार उनके स्पर्म डोनेट करने से एक ब्रिटिश बच्चे का जन्म हुआ था. इस शख्स ने साल 2014 में पहली बार स्पर्म डोनेट किया था. वो कहते हैं कि जब तक महिलाओं को जरूरत होगी, वह स्पर्म डोनेट करते रहेंगे. लोग उन्हें सीरियल स्पर्म डोनर कहते हैं.
एक शख्स स्पर्म डोनेट कर अब तक '48 बच्चों के पिता' बन चुका है. उनको 'सीरियल स्पर्म डोनर' भी कहा जाता है. ब्रिटेन में उनके स्पर्म डोनेशन से पहली बार एक बच्चे का जन्म हुआ है. वो पिछले साल यूरोपियन स्पर्म डोनेशन टूर पर गए थे, जिसके बाद इस ब्रिटिश बच्चे का जन्म साउथ लंदन में पिछले महीने हुआ.
'सीरियल स्पर्म डोनर' शख्स का नाम केल गॉडी है. 31 साल के केल गॉडी पेशे से अकाउंटेंट हैं. गॉडी लॉस एंजेलिस (अमेरिका) में रहते हैं. स्पर्म डोनेट कब तक करेंगे, इस सवाल पर वह बोले-जब तक महिलाओं को इसकी जरूरत होगी, वह ऐसा करते रहेंगे.
अक्टूबर 2021 में जब वो यूरोपियन टूर पर गए थे तो उन्होंने एक लेस्बियन कपल को अपना स्पर्म डोनेट किया था. जिसके बाद 27 जून को 2 किलो 700 ग्राम वजन के बच्चे का जन्म हुआ.
पेशे से अकाउंटेंट केल ने बताया, 'यह सोचकर अच्छा लगता है कि उनका ब्रिटेन में भी एक बच्चा है. ब्रिटिश लहजे में जब वो एक दिन बात करेगा तो उसे सुनना काफी रोचक होगा.'
उन्होंने बताया, इस ब्रिटिश बच्चे की मां से उनकी बातचीत इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई. जिसके बाद इस महिला ने उनसे ब्रिटेन आने के लिए कहा था. लेस्बियन कपल में एक महिला का पहले की रिलेशनशिप से एक बच्चा है. एक और बच्चे के लिए कपल ने केल से संपर्क किया. केल ने बताया कि वह उनके घर गए, बातचीत हुई और एक छोटे कप में स्पर्म दे दिया. कुछ समय बीतने के बाद जब लेस्बियन कपल के यहां नन्हे बच्चे की किलकारियां गूंजीं तो उन्होंने केल को फोटो भेजे. केल ने कहा बच्चे की मां काफी खुश थीं.
2014 में पहली बार किया स्पर्म डोनेट केल जिन महिलाओं को अपना स्पर्म डोनेट कर चुके हैं, उनको वो फिर से स्पर्म देने के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने इन महिलाओं का व्हाट्सऐप ग्रुप बना रखा है. इस व्हाट्सऐप ग्रुप में 40 से ज्यादा महिलाएं हैं. केल ने साल 2014 में सबसे पहली बार कैलिफोर्निया (अमेरिका) में रहने वाले एक लेस्बियन कपल को अपना स्पर्म डोनेट किया था. उन्होंने कहा डेटिंग और रिलेशनशिप उनके लिए माकूल नहीं रही, इस कारण उन्होंने स्पर्म डोनेट करना शुरू किया.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.