
सिलिकॉन रिंग्स, थर्मल अंडरवियर..., पुरुषों के लिए आने लगे महिला पार्टनर की प्रेग्नेंसी रोकने के नए तरीके!
AajTak
अक्सर अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए महिलाओं को ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खानी पड़ती है लेकिन अब जल्द ही पुरुष भी इसमें अपना योगदान दे सकेंगे. पुरुषों के पास भी महिला पार्टनर की प्रेग्नेंसी रोकने के लिए विकल्प मौजूद होंगे.
अनचाही प्रेग्नेंसी से बचने के लिए मार्केट में अभी तक सिर्फ महिलाओं के लिए ही कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स आती थीं. इन पिल्स के जरिए अनचाहे गर्भधारण का खतरा काफी कम हो जाता है. लेकिन अब पुरुषों के लिए यह सुविधा उपलब्ध है.
पेरिस में आयोजित एक कार्यक्रम में लैब्रिट नाम के एक नर्स ने दुनिया वालों के सामने एक ऐसी चीज पेश की जिसने सभी के मन में उत्सुकता भर दी. ये चीज थी- अलग-अलग कलर के सिलिकॉन रिंग्स.
बता दें कि हमारे इस पूरे प्लैनेट में दो अरब से ज्यादा पुरुष ऐसे हैं जो अपनी फर्टिलिटी एज में हैं यानी पिता बनने के लिए सबसे सही उम्र में हैं. कई बार अनचाहे गर्भधारण के कई मामले भी सामने आते हैं. अनचाहे गर्भधारण से बचने का बोझ अक्सर महिलाओं को ही उठाना पड़ता है जबकि पुरुषों के पास अपनी फर्टिलिटी को रोकने का कोई ऑप्शन ही नहीं होता, या ये कहें कि अनचाहे गर्भधारण को रोकने में पुरुष किसी भी तरह की मदद नहीं कर पाते.
अब एक अच्छी खबर सामने आई है. अनचाहे गर्भधारण को रोकने के लिए अब पुरुषों के लिए भी कई विकल्प आ गए हैं. पुरुषों के पास भी कई ऐसे विकल्प हैं जिन्हें आप तुरंत खरीद भी सकते हैं. हालांकि, गर्भधारण रोकने के लिए मार्केट में जो भी चीजें उपलब्ध हैं, उनकी 100 फीसदी कोई गारंटी नहीं है कि वह पूरी तरह से कारगर होंगी या नहीं.
ज्यादा से ज्यादा पुरुष अपनी फर्टिलिटी पर कंट्रोल रखने में रुचि दिखा रहे हैं. गेट्स फाउंडेशन और यूनाइटेड नेशन जैसे संगठनों के समर्थन से की गई वैश्विक स्टडी से यह पता चला है कि पुरुषों में गर्भनिरोधकों के लिए रुचि बढ़ रही है. बांग्लादेश में 76 फीसदी, नाइजीरिया में 76 फीसदी, वियतनाम में 70 फीसदी, कांगों में 66 फीसदी, आइवरी कोस्ट में 62 फीसदी, केन्या में 52 फीसदी और अमेरिका में 39 फीसदी पुरुषों ने इसमें अपनी रुचि दिखाई है.
पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक विकल्प

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.