सिर से टपकता खून-लाल आंखें, टीवी पर लौट रहा CID, एसीपी प्रद्युमन की सामने आई पहली झलक
AajTak
प्रोमों में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की झलक दिखाई दे रही है. वो हाथ में छाता लिए बारिश में गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. अपने सामने कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे की हवाइय्यां उड़ जाती हैं.
फैन्स का पसंदीदा आयकॉनिक क्राइम ड्रामा सीरीज CID छोटे पर्दे पर लौट रहा है. हर कोई ये खबर सुनकर एक्साइटेड हो रहा है. दरअसल, हुआ यूं कि CID का सोनी टीवी ऑफीशियल के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि ये सीआईडी का प्रोमो है.
सीआईडी का सामने आया प्रोमो प्रोमों में शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन की झलक दिखाई दे रही है. वो हाथ में छाता लिए बारिश में गाड़ी से बाहर आते दिख रहे हैं. अपने सामने कुछ ऐसा देख लेते हैं, जिसे देखने के बाद उनके चेहरे की हवाइय्यां उड़ जाती हैं. व्यूअर्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि ये टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे लंबा क्राइम ड्रामा शो रह चुका है.
सोनी टीवी वालों ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है- कैलेंडर्स अपने मार्क कर लीजिए, क्योंकि 26 अक्टूबर को होगा एक धमाकेदार प्रोमो ड्रॉप. बता दें कि सीआईडी साल 2018 तक टीवी पर चला है. शिवाजी सतम उर्फ एसीपी प्रद्युमन, आदित्य श्रीवास्तव उर्फ इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स और नरेंद्र गुप्ता उर्फ डॉक्टर सालुंखे इसमें लीड रोल में नजर आए हैं. साल 1998 से ये टीवी पर आ रहा था. 20 साल ये फैन्स के बीच पॉपुलर रहा.
सूत्र ने कही ये बात पिंकविला को सूत्र ने बताया कि सीआईडी की शूटिंग नवंबर के महीने से मुंबई में शुरू होगी. मेकर्स के पास ऑडियन्स की लगातार इस शो के लिए डिमांड आ रही थी. लंबे ब्रेक के बाद एक अच्छी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है. दयानंद शेट्टी भी इसमें नजर आने वाले हैं. बाकी की कास्ट भी वही रहने वाली है. 6 साल बाद शो की वापसी हो रही है. कहा जा रहा है कि दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर ये टीवी पर आना शुरू होगा.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.