
सिनेमा हॉल में जमीन पर बैठकर फिल्में देखते थे Amitabh Bachchan, क्यों नहीं लेते थे टिकट? KBC में खोला राज!
AajTak
कौन बनेगा करोड़पति में ऊंचाई फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता संग अमिताभ ने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया. तब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया.
Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड के शहंशाह और मेगास्टार अमिताभ बच्चन आज भी अपनी सिंपलिसिटी के लिए जाने जाते हैं. अमिताभ के हर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. अमिताभ बॉलीवुड के साथ टीवी की भी जान बन गए हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो में अमिताभ अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से साझा करके हर किसी को इंस्पायर करते हैं. अब बिग बी ने कुछ ऐसा बताया है, जिसे जानने के बाद आप भी उनकी सादगी के मुरीद हो जाएंगे.
जमीन पर बैठकर थिएटर में फिल्म देखते थे अमिताभ
कौन बनेगा करोड़पति में ऊंचाई फिल्म की स्टारकास्ट ने शिरकत की. बोमन ईरानी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता संग अमिताभ ने बातचीत करते हुए अपने पुराने दिनों को याद किया. तीनों स्टार्स ने ऊंचाई फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी मस्ती और स्पेशल मोमेंट्स को रिकॉल किया. तब अमिताभ बच्चन ने भी अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया.
बिग बी ने बताया कि होस्टल के दिनों में उनके पास पैसों की कमी होती थी. उनके पास सिनेमा जाकर फिल्में देखने के भी पैसे नहीं होते थे. लेकिन उन्हें थिएटर में फिल्में देखना का इतना ज्यादा शौक था कि वो सिनेमा के सेक्रेटरी से रिक्वेस्ट करते थे कि वो उन्हें फिल्म देखने की परमिशन दे दे. अमिताभ ने कहा- सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के मेरे पास पैसे नहीं होते थे. ऐसे में जमीन पर बैठकर बिना टिकट लिए ही फिल्में देखा करता था.
कब रिलीज होगी ऊंचाई?
अमिताभ की बात सुनकर सभी लोग हैरान रह गए. अमिताभ की सादनी ने सभी के दिल जीत लिए. इसके अलावा अमिताभ ने खुलासा किया कि अनुपम खेर शानदार शोल्डर मसाज करते हैं. अनुपम ने शो में अमिताभ को शोल्डर मसाज भी दी. सभी दिग्गज कलाकारों ने एक दूसरे संग खूब मस्ती-मजाक की.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.