सिद्धू ने वापस लिया अपना इस्तीफा, राहुल गांधी से मुलाकात के बाद फैसला
Zee News
पंजाब कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बदलाव के आसार कम थे क्योंकि विधान सभा चुनाव में कुछ महीने का समय रह गया है. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान सिद्धू को मनाने में कामयाब रही है.
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद सिद्धू ने कहा कि मैंने अपनी चिंताओं को बारे में राहुल गांधी को बताया है और मेरी चिंताओं का समाधान अब हो गया है. जानकारी के मुताबिक सिद्धू अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे और उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.
हरीश रावत ने राहुल गांधी और सिद्धू की मुलाकात के बाद कहा कि उन्होंने अपनी चिंताएं राहुल गांधी के सामने रख दी हैं और भरोसा दिलाया कि वह अपना इस्तीफा वापस ले चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालते रहने का भरोसा भी दिया है. रावत ने कहा कि हमारे लिए इस्तीफा मैटर अब खत्म हो चुका है क्योंकि सिद्धू ने अपनी तरफ से कहा कि मैं पहले भी पार्टी के प्रेसिडेंट की तरह काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा.