
सिंगर ने छोड़ा BTS बैंड, ज्वाइन की आर्मी, छोटे बालों में देखकर फैन्स हैरान
AajTak
किम सियोक जिन ने अपने नए मिलिट्री लुक की फोटो शेयर कर खुद ये जानकारी दी. जिन इस फोटो में छोटे-छोटे बालों में दिख रहे हैं. ब्लैक कलर टीशर्ट पहने जिन बेहद क्यूट भी लग रहे हैं. जिन की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
साउथ कोरिया बैंड बीटीएस वर्ल्डवाइड अपने गानों से कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के लिए फेमस है. भारत में भी बीटीएस आर्मी की लंबी लिस्ट है. खासतौर से यंगस्टर बीटीएस बैंड के जबरदस्त फॉलोअर्स हैं. अब जब आप बीटीएस ग्रूप के इतने ही बड़े लवर्स हैं तो आपके लिए ये बात जानना बेहद जरूरी है कि बैंड का एक मेंबर इससे आउट होने जा रहा है. वो भी मिलिट्री सर्विसेज के लिए.
जिन होंगे मिलिट्री में शामिल
अरे, निराश मत होइए. चलिए आपको पूरी बात बता देते हैं. बीटीएस ग्रपू के सात सिंगर्स में जिन मिलिट्री सर्विसेज की ट्रेनिंग के लिए ये ब्रेक ले रहे हैं. वो बैंड से आउट जरूर होंगे लेकिन सिर्फ दो साल के लिए. इसके लिए उन्होंने अपने बाल भी कटवा लिए हैं. लंबे लहराते बालों की हेयर स्टाइल से मिलिट्री कट वाले लुक में बदले जिन की हर कोई तारीफ कर रहा है.
किम सियोक जिन ने अपने नए मिलिट्री लुक की फोटो शेयर कर खुद ये जानकारी दी. जिन इस फोटो में छोटे-छोटे बालों में दिख रहे हैं. ब्लैक कलर टीशर्ट पहने जिन बेहद क्यूट भी लग रहे हैं. जिन की फोटो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस जिन को याद कर अभी से भावुक होने लगे हैं. वैसे तो उन्हें आर्मी ज्वाइन करने की बधाई भी दी जा रही है, लेकिन दो साल उन्हें ना सुन पाने का गम फैंस को ज्यादा है.
साउथ कोरिया का कानून
दरअसल साउथ कोरिया के कानून के मुताबिक, 18 से 30 साल तक के हर युवा को दो साल की आर्मी ट्रेनिंग लेनी होती है. जिन जल्द ही 29 साल के होने जा रहे हैं. इस कानून के तहत जिन दो साल तक साउथ कोरिया की मिलिट्री का हिस्सा बने रहेंगे. इस बीच वो सिंगिंग करियर को जारी नहीं रख सकते हैं. इसलिए जिन ब्रेक पर रहेंगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.