साल 2027 से ही पहले ही जनसंख्या के मामले में चीन को छोड़ देगा पीछे: रिपोर्ट
Zee News
संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत की जनसंख्या में अब से लेकर वर्ष 2050 के बीच करीब 27 करोड़ 30 लाख लोगों की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है.
बीजिंग: जनसंख्या संबंधी अध्ययन के चीनी विशेषज्ञों का कहना है कि भारत संयुक्त राष्ट्र के पूर्वानुमान के मुकाबले वर्ष 2027 से पहले ही चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश बन जाएगा. चीन में पिछले कुछ वर्षों में जन्म दर में गिरावट दर्ज की जा रही है. संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि भारत की जनसंख्या में अब से लेकर वर्ष 2050 के बीच करीब 27 करोड़ 30 लाख लोगों की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. रिपोर्ट में पूर्वानुमान जताया गया था कि भारत वर्ष 2027 तक चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत इस दशक के अंत तक सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बना रहेगा. संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2019 में भारत की जनसंख्या करीब 1.37 अरब जबकि चीन की 1.47 अरब थी. चीन की आबादी 2019 की तुलना में 0.53 प्रतिशत बढ़कर 1.41178 अरब हो गई है हालांकि देश में जनसंख्या वृद्धि की यह दर सबसे धीमी है. 2019 में आबादी 1.4 अरब थी.More Related News