
साल 2024 के लिए तैयार हैं सलमान खान, इन बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ कर सकते हैं धमाका?
AajTak
अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के रिलीज होने के बाद सलमान खान ने अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की थी. उन्होंने प्रमोशन के दौरान बताया था कि उनके पास धर्मा प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या सहित चार बड़ी फिल्में हैं. ऐसे में हो सकता है कि साल 2024 में भाईजान अपने फैंस को अलग अवतार और कभी ना देखे गए रोल में नजर आ जाएं.
सलमान खान बॉलीवुड के भाईजान हैं. दुनियाभर में उनके कई फैंस हैं, जिन्हें उनकी फिल्मों का इंतजार बेसब्री से रहता है. हर साल सलमान फैंस को ईद के दिन तोहफा देने अपनी फिल्मों के साथ आते हैं. हालांकि कभी-कभी प्लान में चेंज भी होता है और भाईजान को दूसरे मौकों पर अपनी फिल्में रिलीज करते देखा जाता है. 2023 में सलमान फिल्म 'टाइगर 3' के साथ दिवाली पर धमाका करने आए थे. उनकी फिल्म को काफी पसंद भी किया गया. अब आने वाले वक्त में भाईजान सलमान खान के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.
अपनी फिल्म 'टाइगर 3' के रिलीज होने के बाद सलमान खान ने अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की थी. उन्होंने प्रमोशन के दौरान बताया था कि उनके पास धर्मा प्रोडक्शन और सूरज बड़जात्या सहित चार बड़ी फिल्में हैं. ऐसे में हो सकता है कि साल 2024 में भाईजान अपने फैंस को अलग अवतार और कभी ना देखे गए रोल में नजर आ जाएं.
द बुल
25 सालों के लंबे वक्त के बाद सलमान खान और करण जौहर एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'द बुल' 2024 में आ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म एक असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी. इसमें सलमान एक पैरामिलिट्री अफसर की भूमिका निभाएंगे. फिल्म की टीम ने इसका ऐलान करते हुए बताया था कि मूवी में 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले को दिखाया जाएगा जिसे Badi Buraasfathi के नाम से जाना जाता है.
इस फिल्म के डायरेक्टर विष्णुवर्धन हैं, जिन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का निर्देशन किया था. मूवी में सलमान खान अलग लुक में नजर आएंगे. साथ ही वो 60 दिनों की खास ट्रेनिंग भी लेंगे. रोल के लिए एक्टर अपना वजन भी घटा रहे हैं. माना जा रहा है कि फरवरी 2024 से 'द बुल' की शूटिंग शुरू होगी. ये 2025 की ईद पर रिलीज हो सकती है.
दबंग 4

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.